Heaven and Hell: आप भी जानना चाहते हैं क्या है स्वर्ग-नरक, पढ़ें ये सुंदर कथा
punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 02:59 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Heaven and Hell: एक संत लोगों की शंकाओं का व्यावहारिक समाधान देते थे। एक बार उनके पास सेना का वरिष्ठ अधिकारी आया, उन्हें प्रणाम करके बोला- लोग स्वर्ग-नरक की बातें खूब करते हैं पर आखिर यह बला है क्या ?
संत ने उसके कार्यों के बारे में पूछा तो वह गर्व से अपने फौजी जीवन की उपलब्धियां गिनाने लगा। तभी संत ने उसे टोका और बोले-मुझे तो शक्ल-सूरत से तुम फौजी अधिकारी नहीं गली के उचक्के लगते हो।
यह सुनते ही वह फौजी अधिकारी तमतमा गया और पिस्तौल निकालकर संत के सिर पर तान दी। इस पर संत बोले- मैंने कहा था न कि तुम उचक्के हो, नकली पिस्तौल रखते हो ताकि लोगों को डरा सको। अब तो उसके क्रोध की सीमा न रही, और वह संत को गोली मारने को तैयार हो गया।
इससे पहले कि वह गोली चलाता संत बोले- यही भाव नरक है, क्रोध में चूर होकर आपने अपना संतुलन खो दिया। कुछ समय पहले आप मेरे चरण छू रहे थे, आपको लगता था कि मैं आपकी सभी समस्याओं का निदान कर सकता हूं किंतु चंद मिनटों में आप मेरी हत्या को उतारू हो गए।
फौजी अधिकारी ने शर्मिंदा होकर पिस्तौल वापस रख ली। संत बोले-विवेक के जागृत होने पर व्यक्ति को अपनी भूल का अहसास होने लगता है। यही अनुभूति स्वर्ग है। विवेक शरीर में ऐसा पहरेदार है जो हमें अनुचित करने से रोकता है।