Health Benefits of Upvas: स्वस्थ और फिट रहने के लिए बहुत अहम है उपवास, जानें इसके फायदे

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 03:30 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Health advantages of fasting: उपवास एक ऐसी सरल प्राकृतिक क्रिया है, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। उपवास करने से शरीर को आराम मिलता है तथा शरीर की सफाई होती है। समय-समय पर एक-दो दिन का उपवास साधारण रोगों के साथ-साथ अनेक असाध्य रोगों में भी लाभ प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त पाचन तंत्र के रोगों में उपवास से चमत्कारिक लाभ मिलता है।

PunjabKesari Health Benefits of Upvas

उपवास करने से पूर्व यह भ्रम मन से निकाल देना चाहिए कि इससे कमजोरी महसूस होगी।

PunjabKesari Health Benefits of Upvas

उपवास से मन हमेशा बहुत प्रसन्न रहता है तथा शरीर में स्फूर्ति आती है।

कई बार उपवास के दौरान मुंह से दुर्गंध-सी आती महसूस होती है और जीभ का रंग सफेद पड़ जाता है। यह इस बात का लक्षण है कि शरीर में सफाई का काम शुरू हो गया है।

उपवास आरंभ करने के चौबीस घंटे पहले गरिष्ठ पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। फलाहार करना ही उचित है।

PunjabKesari Health Benefits of Upvas

उपवास करते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। चूंकि पेट के विभिन्न अंग उपवास काल में क्रियाशील नहीं रहते, इसलिए उपवास समाप्त करने के तुरन्त बाद ठोस खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। फलों का रस लेना ही उचित होगा।

नोट : अनेक विशेषज्ञ क्षय रोग, हृदय रोग, मधुमेह आदि गंभीर रोगों में उपवास न करने की सलाह देते हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News