Hariyali Teej 2025: पहली बार हरियाली तीज व्रत कर रही हैं तो जानिए व्रत के लिए कौन-कौन सी सामग्रियां होनी चाहिए तैयार

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 02:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज का पर्व विशेष रूप से महिलाओं के लिए अत्यंत पावन और शुभ होता है। यह व्रत सावन मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है और भगवान शिव एवं माता पार्वती की आराधना के लिए समर्पित होता है। यह दिन विवाहित महिलाओं के लिए सौभाग्य और पति की लंबी उम्र का प्रतीक माना जाता है, वहीं कुंवारी कन्याएं भी अच्छे वर की प्राप्ति के लिए यह व्रत रखती हैं। अगर आप पहली बार हरियाली तीज का व्रत रख रही हैं, तो यह जानना बेहद जरूरी है कि पूजा विधि और पूजा सामग्री का विशेष महत्व होता है। सही सामग्रियों के साथ श्रद्धा और नियमपूर्वक पूजा करने से व्रत का फल अनेक गुना बढ़ जाता है। वर्ष 2025 में हरियाली तीज 27 जुलाई रविवार को पड़ रही है, जिस वजह से इसकी महत्वता पहले से ज्यादा बढ़ गई है।

PunjabKesari  Hariyali Teej 2025

हरियाली तीज पूजा सामग्री लिस्ट

नए वस्त्र, बेलपत्र, धतूरा, भांग, पीला वस्त्र, केले के पत्ते, सुपारी, कलश, अक्षत, कच्चा सूत, शमी पत्र, जनेऊ, गुलाल, श्रीफल, चंदन, घी, कपूर, अबीर  दही, चीनी, गाय का दूध, पंचामृत, गंगाजल, दूर्वा, तेल, शहद, हरी साड़ी और सोलह श्रृंगार. इसके अलावा माता पार्वती जी के श्रृंगार के लिए चूडियां, महौर, खोल, सिंदूर, बिछुआ, मेहंदी, सुहाग पूड़ा, कुमकुम और कंघी।

PunjabKesari  Hariyali Teej 2025

पूजा की तैयारी कैसे करें ?

सुबह स्नान करके स्वच्छ वस्त्र पहनें।

घर में पूजा का स्थान साफ करें और वहां एक चौकी पर लाल या पीले कपड़े बिछाएं।

शिव-पार्वती और गणेश जी की मूर्तियों या चित्रों को स्थापित करें।

दीपक जलाएं और पूजा सामग्री एकत्र कर लें।

संकल्प लें कि आप यह व्रत श्रद्धा पूर्वक करेंगे।

पूजन विधि के अनुसार सभी सामग्री भगवान को अर्पित करें।

हरियाली तीज व्रत कथा सुनें या पढ़ें।

अंत में आरती करें और प्रसाद वितरित करें।

PunjabKesari  Hariyali Teej 2025
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News