बजरंगबली का ये एक मंत्र करेगा हर संकट का नाश

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2019 - 12:21 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हमारे हिंदू धर्म के समस्त ग्रंथों में प्रत्येक देवी-देवता से जुड़े कई मंत्र आदि दिए हैं। जिमनें भगवान शंकर को रूद्र रूप बजरंगबली भी शामिल हैं। धार्मिक पुराणों से लेकर ज्योतिष शास्त्र में हनुमान जी के कई मंत्र दिए गए हैं, जिनका उच्चारण करने मानव जीवन से संबंधित कई मुश्किलों खुद ही टल जाकती हैं। साथ ही साथ इनके जाप से व्यक्ति को कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं और समस्त समस्याओं से छुटकारा मिलता है। अब ज़ाहिर सी बात है कि अगर लाइफ में कोई समस्या नहीं होगी तो हर तरफ़ केवल खुशियां ही खुशियां होंगी।
PunjabKesari, Hanuman mantra, shree hanuman mantra, hanuman mantra in hindi, hanuman mantras for success, hanuman mantra 9 times, hanuman mantra for protection, lord hanuman, Bajrangbali, Mantra bhajan aarti, vedic mantra in hindi
परंतु ये खुशियां यूं नहीं आती इसके लिए पवनपुत्र हनुमान को प्रसन्न करना पड़ता है। तो अगर आप भी शास्त्रों में बताए गए कुछ उपाय आदि करते हैं, तो संकटमोचन हनुमान आप पर भी जल्दी प्रसन्न हो सकते हैं। ज्योतिषियों का कहना है कि इनके कुछ ऐसे मंत्र होते हैं जिनका जाप केवल कुछ खास दिनों में ही किया जाता है। तो वहीं ये भी बताते हैं कि हर मंत्र के साथ ऐसा नहीं होता। कुछ ऐसे भी मंत्र होते हैं जिनका जाप अगर रोज़ाना भी किया जाए तो वो शुभ फल प्रदान करते हैं।

तो आज हम आपको हनुमान जी को एक ऐसे ही मंत्र के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका जाप करने आपके जीवन की हर तरह की मुश्किल का हल स्वयं ही निकल आएगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी के जीवन में उसके द्वारा किए जाने वाले हर कार्य में कोई रुकावट आ रही हो तो उस जातक को रोज़ाना हनुमान जी के मंदिर में जाकर गुड और चने का भोग लगाएं और बाद में प्रसाद को मंदिर में ही बांट दें। लेकिन इससे पहले निम्न दिए गए मंत्रों का जाप करें-
PunjabKesari, Hanuman mantra, shree hanuman mantra, hanuman mantra in hindi, hanuman mantras for success, hanuman mantra 9 times, hanuman mantra for protection, lord hanuman, Bajrangbali, Mantra bhajan aarti, vedic mantra in hindi
आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर।
त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात।।


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो भी व्यक्ति इस शक्तिशाली मंत्र का जाप करता हैउसके जीवन की हर बाधा दूर हो जाती है। साथ ही हनुमान जी की कृपा से उसके जीवन में खुशियों का आगमन होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News