Hanuman Ji Photo Direction: सारे संकटो से बचाएगा हनुमान जी का ये चित्र, घर की इस दिशा में लगाएं

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 10:59 AM (IST)

Hanuman Ji Photo Direction: वास्तु शास्त्र में घर में देवी–देवताओं की तस्वीर लगाने के नियम बेहद महत्वपूर्ण माने गए हैं। विशेषतः हनुमान जी की तस्वीर Hanuman Ji Photo Direction अगर सही दिशा में लगाई जाए तो संकट, नकारात्मक ऊर्जा और बाधाएं स्वतः दूर होने लगती हैं। भगवान श्रीराम के परम भक्त और संकटमोचन हनुमान जी की उपासना घर में सुरक्षा कवच का कार्य करती है।

Hanuman Ji Photo Direction

घर में हनुमान जी की तस्वीर लगाने की शुभ दिशा
वास्तुशास्त्र के अनुसार हनुमान जी की तस्वीर घर की दक्षिण दिशा (South Direction) में लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है।
क्योंकि-
दक्षिण दिशा यम दिशा मानी गई है, जहां नकारात्मक और बाधक ऊर्जा अधिक सक्रिय रहती है।

हनुमान जी इस दिशा के रक्षक माने जाते हैं।

दक्षिण दिशा में हनुमान जी की तस्वीर स्थापित करने से वास्तु दोष, ग्रह बाधा, शत्रु बाधा और आर्थिक रुकावटें समाप्त होती हैं।

यह स्थान हनुमान जी को संकटमोचन रूप में सक्रिय करता है, जिससे पूरे घर में शक्ति और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है।

Hanuman Ji Photo Direction

कहां भूलकर भी न लगाएं हनुमान जी की तस्वीर
वास्तु के अनुसार कुछ स्थानों पर हनुमान जी की तस्वीर या प्रतिमा लगाना अशुभ माना जाता है-

बेडरूम में नहीं
हनुमान जी का स्वरूप ऊर्जा, शक्ति और तप का प्रतीक है। बेडरूम आराम का स्थान होता है। इसलिए यहां हनुमान जी की तस्वीर लगाने से ऊर्जा असंतुलन पैदा होता है और दांपत्य जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

बाथरूम या उसके पास नहीं
यह स्थान अपवित्र माना जाता है। यहां हनुमान जी की तस्वीर लगाने से नाराजगी, वास्तु दोष और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है।

Hanuman Ji Photo Direction

कैसी तस्वीर लगाएं, वास्तु के अनुसार हनुमान जी के शुभ चित्रपट
बैठी हुई मुद्रा (शांत रूप)

घर में शांति, स्थिरता और समृद्धि लाती है।

लाल रंग की तस्वीर
लाल रंग आग्नेय तत्व का प्रतीक है और नकारात्मक ऊर्जा को जलाता है।

पंचमुखी हनुमान
घर को बुरी शक्तियों और नजरदोष से बचाते हैं। ये अत्यंत शक्तिशाली रूप माना जाता है।

संजीवनी पर्वत रूप में उड़ते हुए हनुमान जी
कार्यों में सफलता, उन्नति और विजय प्रदान करता है।

अगर आप चाहते हैं कि घर में संकट न आए, शांति बनी रहे और नकारात्मक ऊर्जा दूर हो, तो हनुमान जी की तस्वीर हमेशा दक्षिण दिशा में ही लगाएं। सही दिशा का पालन आपके जीवन में चमत्कारिक परिवर्तन ला सकता है।

PunjabKesari Hanuman Ji Photo Direction

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News