Hanuman ji Bhog: सभी कष्टों का होगा निवारण मंगलवार के दिन हनुमान जी को लगाएं इन चीजों का भोग

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2024 - 07:14 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Hanuman Bhog: वैसे तो हर दिन हनुमान जी की पूजा करना मंगलकारी होता है लेकिन मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। महाबली हनुमान जी की पूजा करने से बल, बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है। इनकी आराधना करने से हर तरह के रोग मिट जाते हैं। हनुमान जी की पूजा बहुत ही कल्याणकारी और बेहद शुभ फलदायी मानी गई है। जिस प्रकार हर किसी को भोजन में अलग-अलग वस्तुएं भाती हैं, उसी प्रकार हनुमान जी को भी कुछ खास चीजें पसंद हैं। जिनका उन्हें भोग लगाकर आप अपनी मनवांछित इच्छाओं की पूर्ति कर सकते हैं। तो आईए जानते हैं, संकट मोचन को क्या भोग लगाना चाहिए-

PunjabKesari Hanuman ji Bhog

पान का बीड़ा- हनुमान जी को कत्था, गुलकंद, सौंफ, खोपरे का बुरा और सुमन कतरी डालकर पान का बीड़ा अर्पित करें। ध्यान रहे पान में चूना, तंबाकू एवं सुपारी नहीं होनी चाहिए। ऐसा करने से हर काम में सफलता प्राप्त होती है।

गुड़-चने का भोग- हनुमान जी को गुड़ और चने का भी भोग लगाने से मंगल दोष मिटता है। अगर भोग लगाने के लिए कुछ नहीं है तो सिर्फ गुड़ और चना ही चढ़ाकर हनुमान जी को प्रसन्न किया जा सकता है। हर मंगलवार और शनिवार को गुड़ और चने का भोग लगाने से सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं।

PunjabKesari Hanuman ji Bhog

केसर भात-  हनुमान जी को केसर भात का भी भोग लगाया जाता है। उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर पर केसर-भात से मंगल की शांति होती है। जो व्यक्ति 5 मंगलवार हनुमान जी को यह भोग लगाता है, उसके हर तरह के संकटों का समाधान खुद से मिलना शुरु हो जाता है।

रोट या रोठ- हनुमान जी को मंगलवार के दिन रोट या मीठी रोटी का भोग भी लगाया जाता है, माना जाता है कि ऐसा करने से मनोवांछित फल मिलता है। गेहूं के आटे में गुड़, इलायची, नारियल का बूरा, घी, दूध आदि मिलाकर रोट बनाया जाता है। कई स्थानों में इसे सेंककर रोटी जैसा बनाकर भोग लगाया जाता है और अन्य जगह पर इसे पूरियों की तरह तलकर भोग लगाया जाता है।

लड्डू- हनुमान जी को बूंदी के लड्डूओं का भोग बहुत प्रिय है। इससे नवग्रह के शुभ प्रभाव प्राप्त होते हैं। वैसे तो बेसन के लड्डू भी हनुमान जी को चढ़ाएं जाते हैं लेकिन बूंदी सभी ग्रहों को नियंत्रण में कर सकती है। जबकि बेसन के लड्डू चढ़ाना केवल कुछ ग्रहों को ही नियंत्रित करता है।

PunjabKesari Hanuman ji Bhog

पंचमेवे- हनुमान जी को पंचमेवे का भी भोग लगाया जाता है। काजू, बादाम, किशमिश, छुहारा और खोपरागिट को पंचमेवा कहा जाता है। माना जाता है कि पंचमेवा के भोग लगाने से हनुमान जी बहुत प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर कृपा बनाए रखते हैं।

इमरती या जलेबी- हनुमान जी को इमरती और जलेबी का भोग भी बहुत पसंद है। वैसे तो किसी भी दिन हनुमान जी को इमरती या जलेबी का भोग लगा सकते हैं लेकिन मंगलवार और शनिवार का महत्व अधिक है।

विशेष- हनुमान जी को कभी भी प्याज-लहसुन आदि से बने भोजन या खाद्य पदार्थ का भोग न लगाएं। संभव हो तो भोग के लिए केवल शुद्ध घी का ही इस्तेमाल करें। साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। अशुद्ध अवस्था में न तो मंदिर जाएं और न ही पवनपुत्र को भोग लगाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News