हंपी के आसपास के इन मंदिरों के करें दर्शन जो आपको कर देंगे मंत्रमुग्ध
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 06:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Hampi Temples: हंपी दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है। ये अपनी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता के साथ-साथ अपनी प्राचीन विरासत और भव्य मंदिरों के लिए प्रसिद्ध माना जाता है। यहां की खूबसूरती का आनंद लेने के लिए बहुत बड़ी गिनती में लोग घूमने आते हैं। यदि आप भी हंपी की यात्रा पर जा रहे हैं, तो सिर्फ मुख्य स्थलों को ही नहीं, बल्कि आसपास के कई मंदिरों को भी अवश्य देखना चाहिए, जहां आपको शांति और आध्यात्मिक अनुभव दोनों मिलेंगे। तो आइए जानते हैं कि हंपी के आसपास के मंदिरों के बारे में-
हनुमान मंदिर
हंपी की यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो यहां से 4 किलोमीटर दूर हनुमान जी का बहुत प्रसिद्ध मंदिर स्थापित है। हनुमान जी के इस मंदिर के दर्शन के लिए हर रोज बहुत बड़ी संख्या में लोग आते हैं। आप भी इस मंदिर के दर्शन के लिए अपने परिवार या दोस्तों के साथ जरूरी करें।
लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर
हंपी के लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर में स्थापित प्रतिमा की ऊंचाई 7 मीटर है। इस प्रतिमा को हंपी में सबसे ऊंची मानी जाती है। हर किसी को हंपी के इस लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर के दर्शन जरूर करने चाहिए।
विट्ठल मंदिर
विट्ठल मंदिर अपनी अनोखी वास्तुकला और रथ के आकार के लिए प्रसिद्ध है। यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। यहां की संगीत स्तंभें और विस्तृत मूर्तिकला इसे एक अनमोल धरोहर बनाती हैं। इस मंदिर का दर्शन करना हर भक्त के लिए खास होता है।
हेमकुता पहाड़ी मंदिर
हेमकुता पहाड़ी का मंदिर हंपी का एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जहां कई प्राचीन मंदिर स्थित हैं। ये मंदिर आज खंडहर में बदल चुके हैं, लेकिन फिर भी स्थानीय लोगों की आस्था इससे जुड़ी हुई है। यहां हर रोज लोग दर्शन करने आते हैं। आप भी अपने परिवार के साथ इस मंदिर की यात्रा करें।