Hajj 2024: हज यात्रा के दौरान अब तक 98 भारतीयों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2024 - 07:15 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (प.स.): विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि मक्का में सालाना तीर्थयात्रा हज के दौरान अब तक 98 भारतीयों की मौत हुई है।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पिछले साल हज की पूरी अवधि में भारत के कुल 187 लोगों की मौत हुई थी। 

उन्होंने कहा, “इस साल 1,75,000 भारतीय तीर्थयात्री हज के लिए मक्का गए हैं। हज की अवधि 9 मई से 22 जुलाई तक है। इस साल अब तक 98 लोगों की मौत हो जाने की सूचना है।

” जायसवाल ने साप्ताहिक  प्रैस  वार्ता में कहा, “मौतें प्राकृतिक कारणों, पुरानी बीमारियों और बुढ़ापे के कारण हुई हैं। अराफात के दिन 6 लोगों की मौत हुई और 4 लोगों की मौत दुर्घटना के कारण हुई।”
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News