22 अप्रैल तक कर सकेंगे हज के लिए आवेदन, 65 साल से ऊपर वालों को नहीं मंजूरी
punjabkesari.in Wednesday, Apr 13, 2022 - 08:18 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): अगर आपकी उम्र 65 साल से ज्यादा है तो आप इस बार हज के लिए नहीं जा सकेंगे। दरअसल कोरोना के मामलों को देखते हुए सऊदी अरब सरकार ने 65 साल से अधिक उम्र वालों को हज के लिए अनुमति नहीं दी है। हां, अगर किसी ने आवेदन कर दिया है तो वह अपने आवेदन को वापस जरूर ले सकते हैं।
कोरोना को देखते हुए नए दिशानिर्देशों के मुताबिक 30 अप्रैल तक 65 साल की उम्र अगर किसी भी आवेदक हाजी की होती है तो वह हज यात्रा के लिए योग्य नहीं है इसके बाद नए सिरे से अपने आवेदन 22 अप्रैल तक कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि 22 अप्रैल से 31 दिसम्बर, 2022 तक वैध पासपोर्ट आवश्यक है। वैध पासपोर्ट के अलावा दोनों कोरोना टीका लगाए जाने का प्रमाण पत्र भी होना जरूरी है। महिलाओं को भी उम्र की पाबंदी का ध्यान रखना होगा और इसके बाद ही हज कमेटी ने भी यह आदेश जारी कर दिया है।