Hair Astrology: बालों में छुपे हैं व्यक्तित्व के राज, जानें दिल की बात

punjabkesari.in Tuesday, Oct 05, 2021 - 08:53 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Hair Characteristics and Meanings: अगर आपके बाल पतले हैं तो आप उत्तम स्वभाव के व्यक्ति हैं। आप उदार, प्रेमी, संवेदनशील होने के साथ-साथ बेहतर हृदय के व्यक्ति हैं। ऐसे लोगों की किस्मत 24 वर्ष की उम्र में तेजी से बदलती है। अगर आपके बाल मोटे हैं तो जान लें कि आपका जन्म चांदी की चम्मच लेकर हुआ है।

PunjabKesari Hair Astrology

अर्थात ऐसे लोगों को कभी धन की कमी नहीं रहती है। इनमें उच्च जीवनशक्ति होती है। अगर आपके बाल हमेशा काले रहते हैं तो इसका मतलब है कि आपको कभी कोई गंभीर बीमारी नहीं होगी। ऐसे लोग हमेशा कर्मठ व भरोसा करने वाले होते हैं। ऐसे लोगों का बेहतर जीवन 16 वर्ष से लेकर 19 वर्ष की आयु के बीच शुरू हो जाता है।

ऐसे लोग जिनके बाल कम उम्र में सफेद होते हैं, वे मानसिक रुप से कमजोर होते हैं। वे जीवन के 42 वर्ष की उम्र तक संघर्ष करते हैं। जिनके बाल सीधे होते हैं वे सरल व्यक्तित्व के लोग होते हैं। इनका बेहतर जीवन 25 वर्ष की उम्र से शुरू होता है। जिनके बाल लहराते हुए होते हैं, वे विनम्र व सभ्य होते हैं। इनके अंदर दया की भावना होती है व विशेष प्रकार की कला होती है।

PunjabKesari hair

बालों से पता चलता है कितने गुण है आपमें
बालों से हमारे गुण के बारे में भी पता चलता है। तम, सत व रज गुण होते हैं। जितने लम्बे बाल होते हैं, उतने ही तेजी से ये बेहतर उर्जा ग्रहण करते हैं इसलिए संत व महात्मा हमेशा लंबी दाड़ी, मूंछ या लंबे बाल रखते हैं। पूर्व के समय में गुरुकुल में चोटी रखवाई जाती थी ताकि वे तीनों गुणों को सहन कर पाएं। जब सिर में ध्वनि, ऊर्जा की कमी होती है तब बाल झडऩे की शुरूआत होती है। बाल को झडऩे से रोकने के लिए गायत्री मंत्र का जाप, सूर्य को प्रतिदिन जल चढ़ाना, विश्वामित्र ऋषि द्वारा रचित आदित्यहृदय स्त्रोत के पाठ से बाल झडऩा कम या बंद होते हैं।

PunjabKesari Hair Astrology

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News