ज्ञानवापी मस्जिद पर अदालत का फैसला ऐतिहासिक: अमरीकी हिंदू

punjabkesari.in Saturday, Feb 03, 2024 - 08:14 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

वाशिंगटन (प.स.): अमरीका में एक प्रमुख हिंदू अमरीकी समूह ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने में हिंदू भक्तों को पूजा-अर्चना की अनुमति दिए जाने के वाराणसी जिला अदालत के फैसले का स्वागत किया। विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमरीका (वी.एच.पी.ए.) और लगभग 6 अन्य हिंदू अमरीकी समूहों ने एक बयान जारी कर इसे ‘ऐतिहासिक फैसला’ करार दिया। मीडिया के लिए जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि वी.एच.पी.ए. माननीय न्यायालय द्वारा सोच-विचार कर लिए गए इस न्यायसंगत निर्णय की बहुत सराहना करता है। यह ऐतिहासिक फैसला उन अधिकारों को बहाल करता है जो नवम्बर, 1993 में हिंदुओं से गैर कानूनी तरीके से छीन लिए गए थे। 

इसमें कहा गया कि वी.एच.पी.ए. इस बात पर जोर देता है कि यह मामला किसी अल्पसंख्यक समूह के खिलाफ संघर्ष का नहीं बल्कि मूल रूप से संपत्ति के अधिकारों से जुड़ा है। हिंदू पक्ष द्वारा प्रस्तुत अकाट्य साक्ष्यों पर आधारित यह निर्णय न्याय के सिद्धांतों के बिल्कुल अनुरूप है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News