Guru Tegh Bahadur Shahadat Diwas: गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित साइकिल राइड का आयोजन

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 08:48 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की ओर से गुरु तेग बहादुर साहिब और उनके साथ शहीद हुए अन्य गुरसिख भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दयाला के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित सरबत दा भला साइकिल राइड का आयोजन किया गया। समिति के महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों सहित कई सिख नेताओं ने इस साइकिल राइड में भाग लिया। 

सरदार जगदीप सिंह काहलों ने बताया कि साइकिल राइड की शुरुआत गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, इंडिया गेट से हुई और इसका समापन गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में किया गया। इस कार्यक्रम में 550 से अधिक स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस साइकिल राइड का उद्देश्य बच्चों में जागरूकता, सम्मान और उत्साह के साथ-साथ स्वस्थ रहने की प्रेरणा देना था। हमें खुशी है कि बच्चों ने पूरे जोश और उमंग के साथ इसमें भाग लिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa