Guru Kripa Yatra Train: ‘गुरु कृपा यात्रा’ 9 अप्रैल को अमृतसर से होगी रवाना

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 12:35 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली/जालन्धर (नवोदय टाइम्स, गुलशन): धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने व भारत सरकार की ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को आगे बढ़ाते हुए भारतीय रेल सिख धर्म में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए पवित्र शहर अमृतसर से ‘गुरु कृपा यात्रा’ भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाएगी। यह ट्रेन 7 दिनों की यात्रा पर 9 अप्रैल को अमृतसर स्टेशन से रवाना होगी और श्रद्धालुओं को श्री हजूर साहिब, नांदेड़, श्री गुरु नानक झीरा साहिब बीदर और श्री हरमंदिर साहिब पटना के दर्शन कराएगी।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस पूरी यात्रा के दौरान ट्रेन द्वारा लगभग 5100 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगी। ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के 9 कोच, ए.सी. तृतीय श्रेणी व द्वितीय श्रेणी के एक-एक कोच के साथ ही आधुनिक किचन-कार से यात्रियों को उनकी बर्थ पर ही शाकाहारी स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा। 
रेलवे ने इस 7 दिनों की यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति स्लीपर श्रेणी का किराया 14,100 रूपए, थर्ड ए.सी. के लिए 24,200 व सैकेंड ए.सी. के लिए 32,300 तय किया है। टूर पैकेज में भोजन, यात्रा, होटलों में ठहरने व बसों से भ्रमण, गाइड सेवा व बीमा की सुविधा होगी।

PunjabKesari kundli
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News