Guru Granth Sahib: अटारी में गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र सरूप अग्नि भेंट होने पर धामी ने दुख जताया
punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2024 - 07:55 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर/जैतो (दीपक, सर्बजीत, पराशर): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजिन्द्र सिंह धामी ने अमृतसर के शहर अटारी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप अग्नि भेंट होने पर गहरा दुख जताया। गुरुद्वारा साहिब पंचायत घर अटारी में हुई घटना का पता चलने पर शिरोमणि कमेटी की ओर से गुरुद्वारा सतलानी साहिब के मैनेजर और प्रचारक सिंहों को मौके पर भेजा गया है, जो मामले की विस्तार से रिपोर्ट देंगे।
धामी ने कहा कि गुरुद्वारा साहिबान में आग लगने की घटनाएं प्रबंधकों के लापरवाही के कारण होती है। बहुत बार संगत को अपील की गई है कि गुरुद्वारा साहिबान में हर समय सेवादारों की मौजूदगी सुनिश्चित बनाई जाए और बिना जरूरत के बिजली उपकरणों को चालू न रखा जाए। उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि प्रबंधक कमेटियां इस पर ध्यान नहीं देती, जिसके कारण ऐसे हादसे होते है। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा कमेटियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह ऐसे हादसों को रोकने के लिए गंभीर हो और गुरुद्वारा साहिबान में बिजली की तारों और उपकरणों का समय -समय पर निरीक्षण करते रहें।