Guru Arjan Dev Shaheedi Diwas: गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर पाक ने 962 सिखों को जारी किए वीजे

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2024 - 07:11 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (प.स.): पाकिस्तान उच्चायोग ने बुधवार को कहा कि उसने गुरु अर्जुन देव के ‘शहीदी दिवस’ के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए भारत के 962 सिख श्रद्धालुओं को वीजे जारी किए हैं। धार्मिक स्थलों की यात्रा पर द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के प्रावधान के तहत भारत से सिख और हिंदू तीर्थयात्री हर साल पाकिस्तान जाते हैं जबकि पाकिस्तानी तीर्थयात्री भी हर साल भारत आते हैं। 

उच्चायोग ने एक बयान में कहा, ‘नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर पाकिस्तान में 8 से 17 जून तक होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए भारत के सिख श्रद्धालुओं को 962 वीजे जारी किए हैं।”
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News