Ram Temple Opening: श्रीराम लल्ला की नगरी में बनेंगे 6 भव्य प्रवेश द्वार

punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2024 - 07:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Ram Temple Opening: राम मंदिर के उद्घाटन में कुछ ही दिन बचे हैं, जब श्रद्धालुओं का लगभग 500 साल पुराना इंतजार खत्म होगा। अयोध्या में केवल भव्य राम मंदिर ही निर्मित नहीं किया जा रहा, बल्कि अयोध्या नगरी को ही नए अंदाज में सजाया और संवारा गया है। रेल और वायु मार्ग से अयोध्या का सम्पर्क बढ़ाने के साथ-साथ सड़क मार्ग से भी अयोध्या को देश और राज्य के दूसरे शहरों व जिलों से जोड़ा गया है। इसी क्रम में अयोध्या में प्रवेश करने के लिए 6 नए रास्ते बनाए गए हैं, जो इसे उत्तर प्रदेश के 6 जिलों तथा शहरों से जोड़ेंगे।

PunjabKesari Ram Temple Opening

Grand entrance gates to come up in Ayodhya: इन मार्गों पर अयोध्या में प्रवेश के लिए भव्य द्वार भी बनाए जा रहे हैं। इन सभी द्वारों को रामायण के आधार पर ही अलग-अलग नाम दिए गए हैं। अयोध्या को लखनऊ से जोड़ने वाला रास्ता ‘श्रीराम द्वार’ कहलाएगा। वहीं गोंडा की तरफ से अयोध्या आने वाले भक्तों को ‘लक्ष्मण द्वार’ से प्रवेश करना होगा।

PunjabKesari Ram Temple Opening

वाराणसी से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या का प्रवेश द्वार ‘जटायु द्वार’ कहलाएगा। प्रयागराज से अयोध्या में प्रवेश करने वाले श्रद्धालु ‘भरत द्वार’ से अयोध्या में प्रवेश करेंगे। अयोध्या में अगर कोई रायबरेली से आ रहा है तो वह ‘गरुड़ द्वार’ से प्रवेश करेगा। गोरखपुर से अयोध्या तक आने वाले श्रद्धालुओं को ‘हनुमान द्वार’ से होकर जाना होगा।

PunjabKesari Ram Temple Opening


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News