Govardhan Parvat: गोवर्धन परिक्रमा में छुपा है लुक-लुक दाऊजी का चमत्कारिक मंदिर, आप भी करें दर्शन

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 07:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Govardhan Parvat: मथुरा-वृंदावन की पावन भूमि श्रीकृष्ण की लीलाओं से भरी हुई है। कहीं वे राक्षसों का संहार करते हैं, तो कहीं गोपियों संग रास रचाते हैं। इन्हीं दिव्य लीलाओं में एक विशेष प्रसंग जुड़ा है श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम जी से, जिन्हें स्नेह से दाऊजी कहा जाता है।

PunjabKesari Govardhan Parvat

कहा जाता है कि जब भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत के पास 16,108 गोपियों के संग महारास किया, तो यह एक अत्यंत रहस्यमयी और अलौकिक लीला थी, जिसे सामान्य दृष्टि से देखना संभव नहीं था। लेकिन दाऊजी इस अद्भुत दृश्य को देखने की उत्कंठा को रोक नहीं पाए। कहते हैं कि उन्होंने एक शेर का रूप धारण किया और पास की लताओं व झाड़ियों में छिपकर यह रासलीला देखी।

PunjabKesari Govardhan Parvat

इसी कारण उन्हें लुक-लुक दाऊजी कहा जाने लगा- यानी वो दाऊ जो छिपकर दर्शन करते हैं।

आज भी गोवर्धन पर्वत पर एक मंदिर स्थित है, जिसे लुक-लुक दाऊजी मंदिर कहा जाता है। इस मंदिर में बलराम जी को शेर के रूप में पूजा जाता है। भक्तगण यहां आकर माखन और खीर का भोग लगाते हैं, और संध्या के समय हरिनाम संकीर्तन के साथ मंदिर परिसर में भक्ति में लीन हो जाते हैं।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News