Golden Temple news: स्वर्ण मंदिर में वीडियो बनाने और फोटो खींचने पर रोक
punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2024 - 11:35 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (एजैंसी) : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के अहाते में वीडियो बनाने या तस्वीर लेने पर रोक लगा दी है। यह रोक शुक्रवार से लागू हो गई है।
एसजीपीसी के सदस्य भगवंत सिंह सियालका ने बताया कि यह रोक इसलिए लगाई गई क्योंकि इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों द्वारा पवित्र स्थल को पिकनिक स्पॉट या सेल्फी प्वाइंट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। स्वर्ण मंदिर को हरमंदिर साहिब के नाम से भी जाना जाता है। यह सिख धर्मावलंबियों का सबसे पावन धार्मिक स्थल या सबसे प्रमुख गुरुद्वारा है। रोजाना हजारों की संख्या में देश के अलग-अलग जगहों से पर्यटक हरमंदिर साहिब आते हैं।