'कभी खुशी कभी गम' देगा सपने में दिखा Gold

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 10:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

सपने वे होते हैं जिनका नींद टूटते ही अस्तित्व समाप्त हो जाता है परन्तु सपने किसी को भी यूं ही नहीं आते। इनका कोई न कोई कारण जरूर होता है। सपने आना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। सपने में कुछ भी दिखाई दे सकता है। कई बार हम जो कार्य करने जाते हैं या कर रहे होते हैं, उसके ही सपने हमें दिखाई देने लगते हैं परन्तु जब हम जागते हैं तो वे गायब हो जाते हैं। कई बार सपने में आभूषण, स्वर्ण दिखाई देता है इसका अपना अलग-अलग महत्व है। यदि स्वप्न में स्वर्ण दिखाई दे तो उसका आपके जीवन में क्या अर्थ होगा जानें :

PunjabKesari Gold seen in the dream

सपने में अधिक स्वर्ण आभूषण दिखाई देने पर समझना चाहिए कि आपके यहां कोई विवाह समारोह आदि होने वाला है जिसमें आपका धन खर्च होगा।

यदि स्वप्न में व्यक्ति अपना स्वर्ण किसी को देता दिखाई देता है तो इसका अर्थ है कि कोई आपको मूर्ख बना कर आपसे रुपए ऐंठ लेगा। 

आपके स्वर्ण आभूषण की चोरी का अर्थ है कि कोई विरोधी आपको नुक्सान पहुंचाएगा।

PunjabKesari Gold seen in the dream

स्वप्न में थोड़ी मात्रा में स्वर्ण दिखाई दे तो आपके घर में कोई बीमारी आने वाली है जिसमें आपका धन खर्च होगा।

स्वर्ण आभूषण खरीदना दिखाई दे तो जल्दी ही आपका भाग्य खुलने वाला है और आप जीवन में तरक्की करने वाले हैं।

किसी से स्वर्ण मिलना दिखाई देने का अर्थ है कि आपके धन में वृद्धि होने वाली है।

PunjabKesari Gold seen in the dream

किसी व्यक्ति द्वारा आपको स्वर्ण गिफ्ट करने का अर्थ है व्यवसाय में सफलता।

स्वयं स्वर्ण आभूषण पहने हुए अपने आपको देखने का अर्थ है कि आपकी या तो शादी टूटेगी या नौकरी छूटेगी।

स्वप्न में स्वर्ण का दिखाई देना जीवन में कोई न कोई परेशानी आने की पूर्व चेतावनी है।

स्वप्न में किसी को किसी भी रूप में स्वर्ण देना धन हानि का संकेत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News