Gold price prediction 2025: सोने की उलटी गिनती शुरू, कहां तक गिरेगा गोल्ड
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 11:19 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Gold price prediction 2025: सोमवार सुबह वैश्विक बाजार खुलने के साथ ही सोने की कीमतों में गिरावट शुरू हो गई है और सोना अब तक करीब 3 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। इसके 2 दिन बाद 22 अप्रैल को गोल्ड ने 3509 डालर का नया हाई बनाया और उसके बाद गोल्ड निचे गिरना शुरू हो गया।
गोल्ड की कीमतों में और ज्यादा गिरावट आ सकती है। गोल्ड ने पिछले साल 30 अक्तूबर को 2801 डालर का हाई बनाया था और इसके बाद गोल्ड में गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ और 15 नवंबर तक गोल्ड 2541 के स्तर तक लुढ़क गया। यानी अपने उत्तम स्तर से इसमें करीब 10 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इसके बाद गोल्ड ने 29 जनवरी तक 2800 डालर का अपना हाई नहीं तोडा और 30 जनवरी को 2800 डालर तोड़ने के बाद एक तरफा रैली की और 22 अप्रैल तक हमने सोने में 20 प्रतिशत की मध्य एक तरफा तेजी देखी। हालांकि इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टेरिफ की घोषणा के बाद 3 से लेकर 7 अप्रैल तक गोल्ड की कीमतें 10 प्रतिशत तक गिरी और फिर उतनी ही तेजी से दो दिन में इसमें रिकवरी आई।
पहला कारण अमरीका और चीन के मध्य ट्रेड वॉर शुरू होने से दुनिया भर में गोल्ड को सेफ हेवेन के तौर पर देखा जाने लगा और चीन ने ख़ास तौर पर डॉलर के प्रभाव को कम करने के लिए बड़े स्तर पर गोल्ड की खरीद की। जबकि दूसरा कारण फेडल रिजर्व के प्रमुख और अमरीकी राष्ट्रप्रति डोनाल्ड ट्रंप के मध्य पैदा हुए तनाव के कारण भी गोल्ड में तेजी देखने को मिली। खैर डोनाल्ड ट्रंप और फेड रिजर्व का विवाद अब भी वहीं है लेकिन अमरीका और चीन के मध्य ट्रेड वॉर को लेकर स्थिति बदल गई है और इसी कारण हमें गोल्ड में गिरावट देखने को मिल रही है।
पिछले साल जब मंगल कर्क राशि में आए थे तो उसके बाद गोल्ड ने 2801 डालर के स्तर से लुढ़कना शुरू किया था और इस साल भी 3 अप्रैल को मंगल के कर्क राशि में गोचर के बाद ही गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखी गई। मंगल फिलहाल अब भी कर्क राशि में हैं और आज ही मंगल पुष्य नक्षत्र से निकलकर अश्लेषा नक्षत्र में आए हैं। एस्ट्रो साइकल को देखें तो अब भी गोल्ड में गिरावट की गुंजाइश है और गोल्ड की कीमतें 2800 डालर से लेकर 3000 डालर के स्तर के बीच आ सकती हैं। भारतीय रूपए के लिहाज से गोल्ड 90 हजार रूपए प्रति दस ग्राम तक गिर सकता है लेकिन यह गिरावट गोल्ड में लंबी अवधि में खरीद का मौका लेकर आएगी क्योंकि लंबी अवधि में गोल्ड में बुलिश ट्रेंड अभी भी बना रहेगा।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728