Gayatri Jayanti 2024: रवि योग और चित्रा नक्षत्र में मनाई जाएगी गायत्री जयंती ? ये है सही डेट और मुहूर्त

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2024 - 07:35 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Gayatri Jayanti 2024:  मां गायत्री को भारतीय संस्कृति की जननी कहा जाता है। पंचांग के अनुसार हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन गायत्री जयंती का पावन पर्व मनाया जाता है। मां गायत्री को वेदमाता के नाम से जाना जाता है क्योंकि इन्होंने ही वेदों की उत्पत्ति थी। मां गायत्री ज्ञान की देवी हैं, इस वजह से तीनों देव इनकी पूजा करते हैं। इस बार की जयंती और भी ज्यादा खास है क्योंकि इस दिन रवि योग और चित्रा नक्षत्र का भी निर्माण होने जा रहा है। तो चलिए आज इस आर्टिकल में बात करेंगे कब मनाया जाएगा ये पर्व और क्या है इसकी पूजा का मुहूर्त।

PunjabKesari Gayatri Jayanti

Gayatri Jayanti 2024 Date गायत्री जयंती डेट
पंचांग के अनुसार 17 जून 2024 कोगायत्री जयंती मनाई जाएगी। 17 जून को सुबह 4 बजकर 43 मिनट से इसकी शुरुआत होगी और 18 जून को सुबह 6 बजकर 24 मिनट पर इसका समापन किया जाएगा।

Ravi Yoga and Chitra Nakshatra रवि योग और चित्रा नक्षत्र
ज्योतिष शास्त्र में इन योगों को बेहद ही खास और महत्वपूर्ण माना जाता है। 17 जून को गायत्री जयंती वाले दिन वि योग, शिव योग और चित्रा नक्षत्र है। इस दौरान पूजा करने से व्यक्ति को दोगुने फल की प्राप्ति होती है। बता दें कि सुबह 5:23 से दोपहर 1:50 रक रवि योग रहेगा वहीं दूसरी तरफ परिघ योग सुबह से लेकर रात 9 बजकर 35 मिनट तक चलेगा।

आज का पंचांग- 9 जून, 2024

Banda Singh Bahadur: सिख योद्धा ने लिया छोटे साहिबजादों के बलिदान का बदला, बजाई मुगलों की ईंट से ईंट

लव राशिफल 9 जून - मेरी सांस में बसी खुशबू तेरी, ये है तेरे प्यार की जादूगरी

आज का राशिफल 9 जून, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (9th June): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

Sun Transit 2024: बुध के घर में आए सूर्य, इन 4 राशियों को देंगे तरक्की 

Mithun Sankranti 2024: इस दिन मनाई जाएगी मिथुन संक्रांति, सुख-समृद्धि के लिए करें ये काम
 

चित्रा नक्षत्र- प्रात:काल से लेकर दोपहर 1 बजकर 50 मिनट तक।

पूजा का मुहूर्त- सुबह 08.53 से  सुबह 10.37 तक

अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त-  सुबह 5:23 ए. एम से 07:08 ए.एम तक

PunjabKesari Gayatri Jayanti

On the day of Gayatri Jayanti Bhadra गायत्री जयंती वाले दिन पाताल की भद्रा
गायत्री जयंती पर भद्रा लग रही है। ये शाम 5 बजकर 38 मिनट से लग जाएगी और 18 जून को प्रात: 5 बजकर 23 मिनट तक रहेगी।

Gayatri Jayanti Significance गायत्री जयंती महत्व
ज्योतिष शास्त्र में मां गायत्री को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। कहते हैं जो व्यक्ति इस दिन देवी गायत्री की पूजा करता है उसे वेदों के पढ़ने के सामान फल प्राप्त होता है। ऐसा करने से परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और दिन ब दिन सुखों में भी बढ़ोतरी देखने को मिलती है।

ॐ भूर् भुवः स्वः। तत् सवितुर्वरेण्यं।
भर्गो देवस्य धीमहि। धियो यो नः प्रचोदयात् ॥

PunjabKesari Gayatri Jayanti


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News