Gautam Buddha Story: महात्मा बुद्ध से जानें, जीवन की असली कीमत क्या है ?
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 07:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Gautam Buddha Story: एक व्यक्ति ने महात्मा बुद्ध से पूछा, जीवन का मूल्य क्या है? महात्मा बुद्ध ने उसे एक चमकता पत्थर दिया और कहा, ‘इसका मूल्य पता करके आ लेकिन ध्यान रखना इसको बेचना नहीं है।’ वह आदमी बाजार में एक संतरे वाले के पास गया और उसे पत्थर दिखाते हुए उसकी कीमत पूछी।
संतरे वाले ने कहा, ‘12 संतरे ले जा और यह मुझे दे दे। आगे एक सब्जी वाले ने उस पत्थर की कीमत एक बोरी आलू लगाई।
इसके बाद वह एक सुनार के पास गया उसे पत्थर दिखाया तो उसने झट से कहा, ‘50 लाख रुपए में मुझे बेच दो। उसने मना
कर दिया तो सुनार बोला, ‘मैं इसके 2 करोड़ रुपए देने को तैयार हूं। इसे मुझे दे दो।’ आदमी ने सुनार से कहा, ‘मेरे गुरु ने इसे बेचने से मना किया है। इसके बाद व्यक्ति एक जौहरी के पास गया। जौहरी उस बेशकीमती रूबी को देखते ही बोला, ‘कहां से लाए हो यह बेशकीमती रत्न? इसकी कीमत तो लगाई ही नहीं जा सकती।’
वह आदमी हैरान होकर महात्मा बुद्ध के पास आया। उन्हें पूरी कहानी सुनाई और बोला, ‘अब बताओ भगवान मानवीय जीवन का मूल्य क्या है ?’
महात्मा बुद्ध बोले इस पत्थर की कीमत सबने अपनी समझ के हिसाब से लगाई। ठीक यही स्थिति तुम्हारे जीवन की भी है। तू बेशक हीरा है लेकिन ध्यान रखना कि सामने वाला तुम्हारी कीमत अपनी समझ से ही लगाएगा। जीवन का मूल्य समझ आने के बाद उसने महात्मा बुद्ध को प्रणाम किया और चुपचाप वहां से चल दिया।