हकीकत या फसाना: बुद्ध से जानें, क्या सच में ईश्वर का अस्तित्व है या नहीं

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 07:43 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Context: एक बार की बात है गौतम बुद्ध से एक व्यक्ति ने कहा कि मैं ईश्वर को नहीं मानता, आपकी क्या राय है? बुद्ध  बोले तुम गलत हो, संसार में ईश्वर के अलावा कुछ और सत्य है ही नहीं। कुछ दिन बाद दूसरे व्यक्ति ने प्रश्र किया, प्रभु ईश्वर में मेरी बड़ी श्रद्धा है। क्या मैं सही हूं? बुद्ध बोले ईश्वर के होने वाली बात असत्य है, इसलिए उसे मानने का प्रश्र ही नहीं उठता। यह सुनकर बुद्ध का प्रिय शिष्य आनंद सोच में पड़ गया कि आखिर बुद्ध कहना क्या चाहते हैं ?

PunjabKesari Inspirational Context
इस बीच एक शिष्य ने तथागत से पूछा सही-सही बताइए, ईश्वर है या नहीं? बुद्ध ने उसके प्रश्न को अनसुना कर दूसरे विष्य पर अपनी बात जारी रखी।

शिष्य कुछ देर तक उत्तर की प्रतीक्षा करता रहा। किन्तु तथागत से उत्तर न मिलने पर अंत में वह चला गया। आनंद ने तथागत से पूछा कि देव कभी आप कहते हैं कि ईश्वर है तो कभी कहते हैं कि ईश्वर नहीं है। और अभी-अभी मेरे इस मित्र ने वास्तविकता जाननी चाही तो आपने उत्तर ही नहीं दिया।

PunjabKesari Inspirational Context

तथागत बोले मैं लोगों की मान्यता को तोड़ना चाहता हूं। जो नास्तिक होते हैं इसलिए मैंने पहले व्यक्ति से कहा कि ईश्वर है, ताकि उन्हें ईश्वर के अस्तित्व पर विश्वास हो। दूसरे व्यक्ति की इस मान्यता को भी कि ईश्वर का अस्तित्व है मैं दूर करना चाहता था, जिससे वह अपनी धारणा की जंजीरों से मुक्त हो और सत्य को जानने की स्वयं पहल करे।

रहा तीसरा व्यक्ति, जिसका अपना कोई मत नहीं थी। मेरी इच्छा थी कि वह खुद यह जानने का प्रयास करे कि ईश्वर सचमुच है या नहीं? अलग-अलग उत्तर देने का उद्देश्य यही था कि वे अपनी मान्यता में न बंधें और खुद सत्य तक पहुंचें।

PunjabKesari Inspirational Context


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News