‘कर्म अच्छे करो, विश्वास व भरोसा संसार पर नहीं भगवान पर करो: आचार्य गौरव कृष्ण
punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2019 - 09:22 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जालंधर (वीना): ‘भगवान बड़े कृपालु हैं। वह अपने भक्त पर कभी जरा-सी भी आंच नहीं आने देते। भक्त पर संकट आने से पहले ही भगवान रक्षा करने के लिए पहुंच जाते हैं। जरूरत है केवल भगवान पर विश्वास एवं भरोसा रखने की।’
ज्ञान का यह संदेश आज कथा व्यास आचार्य श्री गौरव कृष्ण गोस्वामी जी महाराज ने श्री बांकेबिहारी भागवत प्रचार समिति (रजि.) की ओर से साईंदास स्कूल पटेल चौक की ग्राऊंड में करवाए जा रहे ‘श्रीमद्भागवत कथा रसवर्षा कार्यक्रम में प्रभु भक्तों को दिया।
उन्होंने कहा कि संसार में सभी के साथ अच्छा व्यवहार करो, परंतु किसी से भी न तो कोई उम्मीद रखो और न ही किसी पर भरोसा करो। भगवान ने तो उत्तरा के गर्भ में पल रहे शिशु की भी रक्षा की थी। उन्होंने कहा कि गुरु व्यास जी ने श्रीमद्भागवत की रचना करके सभी सांसारिक जीवों पर बहुत बड़ा उपकार किया है, क्योंकि कलियुग में प्रभु कथा ही भक्तों को भवसागर से पार लगाने वाली है।
सांसारिक मनुष्य भगवान से शिकायत करता है, परंतु भक्त कभी शिकायत नहीं करता। वह तो सुख -दुख को समान समझकर स्वीकार करता है। आचार्य जी ने कहा कि जो मनुष्य सोता है उसके लिए संसार कलियुग है, जो सोकर उठ जाए वह द्वापर में जीता है तथा जो चेतन होकर खड़ा हो जाए वह त्रेता और जो कर्तव्यपरायण होकर संसार में सत्कर्म करते हुए आगे बढ़ जाए वह चाहे किसी भी युग में क्यों न हो सतयुग में ही जीता है।
उन्होंने कहा कि संसार में धन, दौलत व शौहरत का कभी अभिमान नहीं करना चाहिए। ईश्वर की महिमा बताते हुए उन्होंने कहा कि भगवान ने सृष्टि की रचना की और सभी को शारीरिक रूप से समान बनाया, परंतु सभी के रंग, रूप, गुण, स्वभाव व शक्ल का किसी के साथ कोई मेल नहीं है। श्री गौरव कृष्ण जी महाराज ने कहा कि भगवान मनुष्य के हृदय में बसता है परंतु हमारे मन में संसार के विषय विकारों की गंदगी के कारण हमें दिखाई नहीं देता। उन्होंने कहा कि जीवन में किसी के साथ न तो बुरा करना चाहिए और न ही बुरा सोचना चाहिए।
उन्होंने बीच बीच में ‘सुख भी मुझे प्यारे हैं, दुख भी मुझे प्यारे हैं, छोड़ू मैं किसे भगवन, दोनों ही तुम्हारे हैं...’, ‘कुंज बिहारी जी, मेरे बांके बिहारी जी, तोसे ही नैना मेरे लागे...’, ‘जै जै राम कृष्ण हरि,श्री गोपाल कृष्ण हरि...’ भजन सुनाकर संगत को झूमने पर विवश कर दिया।
समिति के प्रधान एवं मुख्य यजमान सुनील नैयर, रिम्पी नैयर, ब्रजेश जुनेजा, महेश मखीजा, इन्द्रा जुनेजा, उमेेश ओहरी (एडवोकेट), भूपिन्द्र बिल्ला, कंचन गोयल, सुमित गोयल, बृजमोहन चड्ढा, डा. विकास शर्मा, डा.अंजू शर्मा व अन्य ने व्यासपीठ का पूजन किया और श्रीमद्भागवत महापुराण की आरती उतारी। राहुल बाहरी, नरिन्द्र वर्मा, संदीप मलिक, राजकुमार शर्मा, चन्दन वढ़ेरा, संदीप मलिक, हेमंत थापर, बलविन्द्र शर्मा, विकास ग्रोवर, तरुण सरीन, विनोद खेरा, राजवंश मल्होत्रा, मुनीश गुप्ता, गोपी वर्मा, हतिन्द्र तलवाड़ व अन्य ने सभी अतिथियों का स्वागत किया’।