Gau Seva Dham Hospital: गौ सेवा धाम हॉस्पिटल में अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा दान की गई ईको एम्बुलेंस

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 08:22 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Gau Seva Dham Hospital: गौ सेवा धाम हॉस्पिटल में वेदांता ग्रुप की अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा द एनिमल केयर ऑर्गेनाइजेशन (TACO) के तहत नई एम्बुलेंस दान दी गई। जिसका आज 13 सितम्बर 2023 को सुबह 11 बजे अनिल अग्रवाल फाउंडेशन से पधारे हुए अधिकारीयों ने देवी चित्रलेखाजी के सानिध्य में फीता काट कर उद्धघाटन किया।

PunjabKesari Gau Seva Dham Hospital

गौ सेवा धाम हॉस्पिटल में वेदांता ग्रुप की अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा दान की गई नई ईको एम्बुलेंस का उद्धघाटन बड़े हर्षोल्लास से किया गया। गौ सेवा धाम हॉस्पिटल ने असहाय, निराश्रित, बीमार व सड़क दुर्घटनाओं में घायल गौवंशों और अन्य जीवों की सेवा के प्रति एक और कदम आगे बढ़ाया है। गौ सेवा धाम हॉस्पिटल की संचालिका देवी चित्रलेखा जी का मानना है की कोई भी जीव बीमारी के कारण अपने प्राण न त्यागे।  

टैको TACO की एंकर एवं वेदांता लिमिटेड की निदेशक सुश्री प्रिया अग्रवाल हेब्बार ने बताया की टैको के माध्यम से हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी जानवर चिकित्सा की कमी के कारण पीड़ित न हो, हम अपने देश में पशु कल्याण पारिस्थिति की तंत्र को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह एम्बुलेंस इस दिशा में एक और कदम है। यह एम्बुलेंस आसपास के 50 कि.मी के क्षेत्र के छोटे-बड़े जानवरों, विशेषकर राजमार्गों पर घायल हुए जानवरों के लिए आपातकालीन देखभाल प्रदान करेगी।

PunjabKesari Gau Seva Dham Hospital

इस मोबाइल एंबुलेंस में 24 घंटे एमरजेंसी मेडिकल किट तैयार रहेगी। जो कि सूचना मिलते ही अधिक से अधिक बेजुबानों की मदद कर सके। अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा जीव कल्याण के लिए हरियाणा व राजस्थान में अनेकों जगह पर सेवा प्रकल्प संचालित किए हुए हैं। सभी ने सर्वप्रथम गौमाता की पूजा करी और यहां भर्ती गौवंश को गुड़ व हरा चारा खिलाया।

PunjabKesari Gau Seva Dham Hospital

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News