Ganpati Bappa Morya: आस्थावानों ने श्री गणेश को दी अलौकिक विदाई

punjabkesari.in Saturday, Sep 10, 2022 - 08:45 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना... के घोष के साथ शुक्रवार को राजधानी में गणेश प्रतिमाओं का श्रद्धापूर्वक विसर्जन किया गया। प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए कृत्रिम कुंडों में प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया। इसके साथ ही गणेश उत्सव का विधि विधान से भंडारा लगाकर समापन किया गया। 

1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

प्रतिमाओं का विसर्जन करने के लिए पूजा समितियों ने भव्य शोभायात्रा निकाली। ट्रक पर सवार गणेश जी की प्रतिमा की अद्भुत छटा और रंग-गुलाल उड़ाते भक्तों की भक्ति से अलौकिक वातावरण दिखाई दिया। पूरी पावनता के साथ विघ्न विनायक को अलौकिक विदाई दी गई। राजधानी की सड़कों पर देर शाम तक गाजे-बाजे, ढोल नगाड़ों के साथ भक्ति गीत सुनाई देते रहे। महिलाएं पुरुष बच्चे सभी विसर्जन यात्रा में शामिल हुए और श्री गणेश का आशीर्वाद लिया।

PunjabKesari kundlitv


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News