Ganesh Utsav 2022: श्री राम और लक्ष्मण से जुड़ा है इस गणेश मंदिर का रहस्य

punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2022 - 04:08 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ 
मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में भगवान गणेश का प्राचीन मंदिर स्थित है। यह मंदिर महाकालेश्वर मंदिर से 6 किलोमीटर की दूरी पर है, जो चिंतामण गणेश के नाम से प्रसिद्ध है। गणेश जी के इस प्रसिद्ध मंदिर के गर्भगृह में तीन प्रतिमाएं स्थापित हैं। गौरीसुत गणेश की ये तीन प्रतिमाएं गर्भगृह में प्रवेश करते ही दिखाई देती हैं। बता दें यहां पार्वतीनंदन तीन रूपों में विराजमान हैं। पहला चिंतामण, दूसरा इच्छामन और तीसरा सिद्धिविनायक। मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर की स्थापना स्वयं भगवान श्रीराम ने की थी। इसके अलावा कहा जाता, है कि यहां दर्शन करने वाले व्यक्ति की सभी चिंताएं खत्म हो जाती हैं और वे चिंता मुक्त हो जाते हैं। बुधवार के दिन यहां श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है।

PunjabKesari Chintamani Ganesh Temple, Chintamani Ganesh Mandir, चिंतामण गणेश मंदिर, Madhya Pradesh Chintamani Ganesh Mandir, Mp Chintamani Ganesh Mandir, Ganesh Utsav, Ganesh Utsav 2022, Sri Ganesh, Lord Ganesh, Ganesh Chaturthi 2022, Dharm
रामायणकाल से स्थापित है मंदिर
चिंतामण गणेश मंदिर परमारकालीन है, जो कि 9वीं से 13वीं शताब्दी का माना जाता है। इस मंदिर के शिखर पर सिंह विराजमान है। वर्तमान मंदिर का जीर्णोद्धार अहिल्याबाई होलकर के शासनकाल में हुआ। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार चिंतामण गणेश सीता द्वारा स्थापित षट् विनायकों में से एक हैं। कहते हैं कि यह मंदिर रामायण काल में राम वनवास के समय का है। जब भगवान श्रीराम अपनी पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ वन में घूम रहे थे तभी सीता को बड़ी ज़ोरों की प्यास लगी।
PunjabKesari Chintamani Ganesh Temple, Chintamani Ganesh Mandir, चिंतामण गणेश मंदिर, Madhya Pradesh Chintamani Ganesh Mandir, Mp Chintamani Ganesh Mandir, Ganesh Utsav, Ganesh Utsav 2022, Sri Ganesh, Lord Ganesh, Ganesh Chaturthi 2022, Dharm, Punjab Kesari

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
PunjabKesari
श्री राम ने लक्ष्मण से पानी लाने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया। पहली बार लक्ष्मण द्वारा किसी काम को मना करने से राम को बड़ा आश्चर्य हुआ। उन्होंने ध्यान द्वारा समझ लिया कि यह सब यहां की दोष सहित धरती का कमाल है। तब उन्होंने सीता और लक्ष्मण के साथ यहां गणपति मंदिर की स्थापना की जिसके प्रभाव से बाद में लक्ष्मण ने यहां एक बावड़ी बनाई जिसे लक्ष्मण बावड़ी कहते हैं।
PunjabKesari Chintamani Ganesh Temple, Chintamani Ganesh Mandir, चिंतामण गणेश मंदिर, Madhya Pradesh Chintamani Ganesh Mandir, Mp Chintamani Ganesh Mandir, Ganesh Utsav, Ganesh Utsav 2022, Sri Ganesh, Lord Ganesh, Ganesh Chaturthi 2022, Dharm
मंदिर में बनाया जाता है उल्टा स्वास्तिक
पुजारी बताते हैं कि मनोकामना पूर्ण करने के लिए श्रद्धालु यहां मन्नत का धागा बांधते हैं और उल्टा स्वस्तिक भी बनाते हैं। मन्नत के लिए दूध, दही, चावल और नारियल में से किसी एक वस्तु को चढ़ाया जाता है और जब वह इच्छा पूर्ण हो जाती है तब उसी वस्तु का यहां दान किया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Related News