यहां स्थित है भगवान गणेश की जुड़वा मूर्तियां, बेहद है आकर्षक

punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2022 - 03:01 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
गणेश चतुर्थी के महापर्व पर आज हम आपको ऐसे गणेश प्रतिमा की दर्शन करा रहे हैं जो विश्व भर में विख्यात है। बता दें इस मंदिर को बारसूर गणेश मंदिर के नाम से जाना जाता है। मंदिर को लेकर बताया जाता है छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बारसूर ग्राम में स्थित यह मंदिर 11वीं शताब्दी में छिंदक नागवंश  के राजा बाणासुर ने स्थापित किया था, जहां भगवान गणेश की विश्व की तीसरी सबसे बड़ी प्रतिमा स्थित है। कहा जाता है पूरे विश्व में केवल बारसूर में ही भगवान गणेश की जुड़वा प्रतिमा है, जिसे देखने केवल देश से ही नही बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं।
PunjabKesari Ganesh Temple Barsur, Ganesh Mandir Barsur, Ganesh Temple Chhattisgarh, गणेश जी की जुड़वा मूर्तियां, देवनगरी बारसूर, गणेश मंदिर बारसूर, Dharmik Sthan, Religious Place in India, Dharm
आपकी जानकारी के लिए बता दें दंतेवाड़ा शहर से करीब 31 कि.मी दूर और छत्तीसगढ़ की राजधानीह रायपुर से करीब 390 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है देवनगरी बारसूर, जिसे देव नगरी के नाम से जाना जाता है। दरअसल इसको देव नगरी इसलिए कहा जाता है, क्योंकि यहां रियासत काल में 147 तालाब और 147 मंदिर हुआ करते थे, जो अपने आप में ऐतिहासिक है।
PunjabKesari Ganesh Temple Barsur, Ganesh Mandir Barsur, Ganesh Temple Chhattisgarh, गणेश जी की जुड़वा मूर्तियां, देवनगरी बारसूर, गणेश मंदिर बारसूर, Dharmik Sthan, Religious Place in India, Dharm

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
PunjabKesari
इन मंदिरों में जिन्हें सबसे विशेष माना जाता था वो आज भी यहां मौजूद हैं। बताया जाता है इन्हें पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षण और संवर्धन कर रखा है। इन्हीं में से ये गणेश मंदिर, जिसमें भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा साढ़े 7 फीट ऊंची है तथा दूसरी प्रतिमा साडे साढ़े 5 फीट ऊंची है। यह दोनों मूर्तियां मोनोलिथिक है, यानि कि एक चट्टान को बिना कांटे-छांटे और बिना जोड़े-तोड़े बनाई गई मूर्तियां हैं।
PunjabKesari Ganesh Temple Barsur, Ganesh Mandir Barsur, Ganesh Temple Chhattisgarh, गणेश जी की जुड़वा मूर्तियां, देवनगरी बारसूर, गणेश मंदिर बारसूर, Dharmik Sthan, Religious Place in India, Dharm
मंदिर के पुजारियों द्वारा बताया जाताै है कि इन मूर्तियों को बनाने में कलाकार ने गजब कलाकारी दिखाई है, जहां एक मूर्ति में भगवान गणेश ने लड्डू छुपाके या संभाल के रखे हैं, तो वहीं दूसरी मूर्ति में बप्पा इन लड्डुओं का भोग लगा चुके हैं। कलाकार ने एक ही पत्थर में दो अलग-अलग भाव दर्शा दिए हैं, यह दोनों मूर्तियां बालू यानि रेत के चट्टानों से बनाई गई है। 
PunjabKesari Ganesh Temple Barsur, Ganesh Mandir Barsur, Ganesh Temple Chhattisgarh, गणेश जी की जुड़वा मूर्तियां, देवनगरी बारसूर, गणेश मंदिर बारसूर, Dharmik Sthan, Religious Place in India, Dharm


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Related News