त्यौहार : 28 मई से 3 जून, 2017 तक

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2017 - 08:26 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी ज्येष्ठ प्रविष्टे 15, ज्येष्ठ शुक्ल तिथि तृतीया, रविवार, विक्रमी संवत  2074, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1939, दिनांक 7 (ज्येष्ठ) को होकर समाप्ति विक्रमी ज्येष्ठ प्रविष्टे 21, ज्येष्ठ शुक्ल तिथि नवमी, शनिवार को होगी।


पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 28 मई रम्भा तृतीया व्रत, महाराणा प्रताप जयंती, रमजान (मुस्लिम) महीना तथा रोजे (मुस्लिम) शुरू, पार्वती पूजा, 28-29 मई श्री सिद्धिविनायक चतुर्थी व्रत, 29 मई महंत नारायण दास जयंती (दरबार श्री ध्यानपुर), 29-30 मई मेला पंजगाई (बिलासपुर), 30 मई मेला मानसर (हिमाचल) प्रारंभ, अरण्य षष्ठी, 31 मई विन्ध्यवासिनी पूजा, साईं टेऊं राम पुण्य तिथि (भूपतवाला रोड, हरिद्वार), विश्व तम्बाकू निषेध दिवस, 1 जून श्री दुर्गाष्टमी, धूमावती जयंती, 1-2 जून मेला क्षीर भवानी (जम्मू-कश्मीर)।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News