त्यौहार: 8 अक्तूबर से 14 अक्तूबर, 2017 तक

punjabkesari.in Sunday, Oct 08, 2017 - 08:44 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी आश्विन प्रविष्टे 23, कार्तिक कृष्ण तिथि तृतीया रविवार, विक्रमी सम्वत 2074, राष्ट्रीय शक सम्वत 1939, दिनांक 16 (आश्विन) को होकर समाप्ति विक्रमी आश्विन प्रविष्टे 29, कार्तिक कृष्ण तिथि दशमी, शनिवार को होगी।


पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 8 अक्तूबर करवा (करक) चतुर्थी व्रत, श्री गणेश चतुर्थी व्रत, श्री कमला जयंती, वायु सेना दिवस, 9 अक्तूबर श्री गुरु राम दास जी प्रकाश दिवस (नानकशाही कैलेंडर), 10 अक्तूबर स्कंद षष्ठी व्रत, विश्व मानक दिवस, 12 अक्तूबर अहोई अष्टमी व्रत, कालाष्टमी, दम्पत्य अष्टमी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News