त्यौहार: 15 से 21 अक्तूबर, 2017 तक

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 08:58 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी आश्विन प्रविष्टे 30, कार्तिक कृष्ण तिथि एकादशी रविवार, विक्रमी सम्वत् 2074, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1939, दिनांक 23 (आश्विन) को होकर समाप्ति विक्रमी कार्तिक प्रविष्टे 5,कार्तिक शुक्ल तिथि द्वितीय, शनिवार को होगी।

 

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 15 अक्तूबर रमा एकादशी व्रत, कौमुदि महोत्सव प्रारंभ, 16 अक्टूबर गौवत्स द्वादशी, विश्व खाद्य दिवस, 17 अक्तूबर भौम प्रदोष व्रत, धन त्रयोदशी, श्री धन्वंतरि जयंती, विक्रमी कार्तिक संक्रान्ति, सूर्य दोपहर 12.35 (जालन्धर टाइम) पर तुला राशि पर प्रवेश करेगा, 18 अक्तूबर श्री हनुमान जयंती (उत्तर भारत), नरक चतुर्दशी रूप चतुर्दशी, मेला काली बाड़ी (शिमला) प्रारंभ पर्वत मेला (मंडी), 19 अक्तूबर कार्तिक अमावस, दीवाली, दीपमाला, श्री महालक्ष्मी पूजन, कुबेर पूजा, काली पूजा, श्री महावीर निर्वाण दिवस, (जैन), दीवाली पर्व (दरबार श्री ध्यानपुर, गुरदासपुर), कौमुदि महोत्सव समाप्त, 20 अक्तूबर कार्तिक शुक्ल पक्षारंभ, गोवर्धन पूजा, बलि पूजा, अन्नकूट पूजा, विश्वकर्मा दिवस (पंजाब), श्री गुरु हरकिशन जी, गुरयाई प्राप्ति दिवस, श्री गुरु हर राय जी ज्योति ज्योत समाए दिवस, (नानकशाही कैलेंडर), 21 अक्तूबर चंद्र दर्शन, भ्रातृ द्वितीया, भाईदूज, (टिक्का), यम द्वितीया यमुना स्नान, विश्वकर्मा पूजन, विश्वकर्मा जयंती, आचार्य श्री तुलसी जन्म (जैन)।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News