Festival Special Trains 2023: यात्रियों के लिए खुशखबरी, त्योहारों के दिनों में चलेंगी 5 स्पेशल रेलगाड़ियां
punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2023 - 07:22 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
फिरोजपुर (कुमार, आनंद, परमजीत, खुल्लर): भारतीय रेल से प्रतिदिन लाखों रेल यात्री सफर करते हैं और त्यौहारों के दौरान ट्रेनों में रेल यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में रेलयात्रियों की सुख-सुविधाओं का खास ख्याल रखते हुए तथा अतिरिक्त भीड़-भाड़ की निकासी हेतु रेलवे द्वारा त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए डी.आर.एम. कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त भीड़-भाड़ देखते हुए फिरोजपुर मंडल में वर्तमान में 5 जोड़ी समरस्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन रेलगाड़ियों में श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली, जम्मू तवी-बरौनी, अमृतसर-गोरखपुर तथा फिरोजपुर कैंट-पटना हैं। इन रेलगाड़ियों के कुल 40 फेरे लगाए जाएंगे।
