त्यौहार:26 मार्च से 1 अप्रैल 2017 तक

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2017 - 10:05 AM (IST)

भारत एक विविधताओं का देश है। यहां अलग-अलग धर्मों को मानने वाले लोग रहते हैं। त्यौहार हमारे जीवन का अहम हिस्सा हैं। त्यौहारों में हमारी संस्कृति की झलक दिखाई देती है। त्यौहार जीवन का उल्लास अौर खुशियों की सौगात हैं। भारत एक ऐसा देश है जहां हर मौसम, हर परंपरा, हर धर्म किसी न किसी पर्व, उत्सव को लेकर आता है। त्यौहार जहां सबको एकजुट करते हैं वहीं जीवन के तमाम दुखों को भुलाकर सबके लिए खुशियां मनाने का अवसर लेकर आते हैं। त्यौहारों को मनाने के साथ-साथ हम सांस्कृतिक रुप से समृद्ध होते जाते हैं। आइए जानें इस सप्ताह के त्यौहार अौर उत्सवों के बारे में-

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी चैत्र प्रविष्टे 13, चैत्र कृष्ण तिथि त्रयोदशी, रविवार, विक्रमी सम्वत 2073, राष्ट्रीय शक संवत 1939, दिनांक 5 (चैत्र) को होकर समाप्ति विक्रमी चैत्र प्रविष्टे 19, (विक्रमी संवत् 2074), चैत्र शुक्ल तिथि पंचमी, शनिवार को होगी।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 26 मार्च मासिक शिवरात्रि व्रत, वारुणी पर्व (दोपहर 12.29 तक-जालंधर समय), मेला गुप्त गंगा (अखनूर), 26-27 मार्च मेला पृथूदक (पिहोवा), 28 मार्च चैत्र अमावस, भौमवती अमावस (प्रात: 8.27 तक-जालंधर समय), विक्रमी सम्वत् 2073 पूर्ण, विक्रमी सम्वत 2074 तथा चैत्र नवरात्रे प्रारंभ (प्रात: 8.27 के उपरांत-जालंधर समय), नव सम्वत्सर का नाम ‘साधारण’, मेला नवरात्रे प्रारंभ-कांगड़ा, नयना देवी, बालासुंदरी (हिमाचल), मेला मनसा देवी, (पंचकूला) तथा हरिद्वार , मेला बाहूफोर्ट (जम्मू), 29 मार्च चंद्र दर्शन, 30 मार्च गणगौरी तृतीया, श्री मत्स्य जयंती, रजुब (मुस्लिम) महीना तथा उर्स मोइनुद्दीन चिश्ती (अजमेर), प्रारंभ, 31 मार्च दमनक चतुर्थी, श्री सिद्धि विनायक चतुर्थी व्रत, 1 अप्रैल श्री (लक्ष्मी) पंचमी, नाग पंचमी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News