त्यौहार: 25 जून से 1 जुलाई 2017 तक

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2017 - 09:42 AM (IST)

भारत में बहुत सारे पर्व अौर त्यौहार मनाए जाते हैं। भारत धर्म, भाषा, संस्कृति और जाति में विविधताओं से भरा धर्मनिरपेक्ष देश है। पूरे राष्ट्र में सभी धर्मों के लोगों द्वारा कुछ पर्व मनाए जाते हैं। सभी लोग अपने रीति रिवाज और विश्वास के अनुसार अलग अंदाज में हर एक पर्व को मनाते हैं। जानें इस सप्ताह के पर्व अौर त्यौहारों के बारे में-

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी आषाढ़ प्रविष्टे 11, आषाढ़ शुक्ल तिथि द्वितीया, रविवार, विक्रमी संवत् 2074, राष्ट्रीय शक संवत 1939 दिनांक 4 (आषाढ़) को होकर समाप्ति विक्रमी आषाढ़ प्रविष्टे 17, आषाढ़ शुक्ल तिथि अष्टमी, शनिवार को होगी।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 25 जून चंद्र दर्शन, श्री जगदीश रथ यात्रा उत्सव (श्री जगन्नाथपुरी), 26 जून शव्वाल (मुस्लिम) महीना शुरू, ईदुल फितर (मुस्लिम), अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस, 27 जून श्री सिद्धि विनायक चतुर्थी व्रत, 28 जून श्री पी.वी. नरसिम्हाराव जन्म दिवस, 29 जून स्कंद षष्ठी, कुमार षष्ठी, श्री महावीर च्यवन दिवस (जैन), 30 जून विवस्वत सप्तमी, 1 जुलाई श्री दुर्गाष्टमी, डाक्टर्ज डे, डा. विधान चंद्र राय जन्म दिवस, मां सुरथल देवी यात्रा (किश्तवाड़, जम्मू-कश्मीर) प्रारंभ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News