त्योहार: 6 मई से 12 मई, 2018 तक

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 09:29 AM (IST)

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी वैशाख प्रविष्टे 23, प्रथम (शुद्ध) ज्येष्ठ कृष्ण तिथि षष्ठी, रविवार, विक्रमी संवत् 2075, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1940 दिनांक 16 (वैशाख) को होकर समाप्ति विक्रमी वैशाख प्रविष्टे 29, प्रथम (शुद्ध) ज्येष्ठ कृष्ण तिथि द्वादशी, शनिवार को होगी।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार: 6 मई मेला नारकंडा (बिलासपुर, हिमाचल) प्रारंभ, 7 मई श्री रबिंद्रनाथ टैगोर जयंती, मेला आनी (कुल्लू) प्रारंभ, 9 मई श्री गोपाल कृष्ण गोखले जन्म दिवस, 11 मई अपरा एकादशी व्रत, भद्रकाली एकादशी, मेला भद्रकाली (कपूरथला, पंजाब), 12 मई शहीद श्री रमेश चंद्र का बलिदान दिवस।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News