व्रत और त्योहार: 20 जनवरी से 26 जनवरी, 2019 तक

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 01:04 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
PunjabKesari
प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी माघ प्रविष्टे 7, पौष शुक्ल तिथि चतुर्दशी, रविवार, विक्रमी सम्वत 2075, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1940, दिनांक 30 (पौष) को होकर समाप्ति विक्रमी माघ प्रविष्टे 13, माघ कृष्ण तिथि षष्ठी, शनिवार को होगी।
PunjabKesariपर्व, दिवस तथा त्यौहार : 20 जनवरी श्री सत्य नारायण व्रत, शाकंभरी जयंती, 21 जनवरी पौष पूर्णिमा, माघ स्नान प्रारंभ, राष्ट्रीय शक माघ मासारंभ, अर्ध कुंभी श्री प्रयाग राज का एक मुख्य स्नान दिवस, 22 जनवरी माघ कृष्ण पक्षारंभ, 23 जनवरी सौभाग्य सुंदरी व्रत, नेता जी श्री सुभाष चंद्र बोस जयंती, 24 जनवरी श्री गणेश संकष्ट चतुर्थी व्रत, गौरी वक्र तुंड चतुर्थी, 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, शीतला षष्ठी।
PunjabKesari
ऐसी औरत खोल देती है किस्मत के दरवाजे (VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News