व्रत और त्यौहार: 1 से 7 सितंबर 2019

punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2019 - 04:05 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी भाद्रपद प्रविष्टे 16, भाद्रपद शुक्ल तिथि द्वितीया, पर्ता तिथि तृतीया (जो क्षय हो गई है), रविवार, विक्रमी सम्वत् 2076, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1941, दिनांक 10 (भाद्रपद) को होकर समाप्ति विक्रमी भाद्रपद प्रविष्टे 22, भाद्रपद शुक्ल तिथि नवमीं, शनिवार को होगी।
 

पर्व, दिवस तथा त्यौहार- 1 सितंबर हरितालिका तृतीया, गौरी तृतीया, श्री वराह जयन्ती, हिजरी साल 1441 तथा मुहर्रम (मुस्लिम), महीना प्रारंभ, श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रथम प्रकाश (नानक शाही कैलेंडर), मेला गौसाईं आणां (कुराली), 2 सितंबर विनायक चतुर्थी, श्री सिद्धि विनायक चतुर्थी व्रत, कलंक (पत्थर) चतुर्थी (चंद्र दर्शन निषेध), गणपति उत्सव (मंडी) तथा गणेशोत्सव (अम्बिका नगर), प्रारंभ, 3 सितंबर ऋषि पंचमी पर्व, सम्वत्सरी महापर्व (जैन), मेला पट्ट (भद्रवाह) प्रारंभ, श्री गर्गाचार्य जयन्ती, 4 सितंबर सूर्य षष्ठी व्रत, श्री कालू निर्वाण दिवस (जैन), मेला श्री बलदेव षष्ठी (पलवल), 5 सितंबर, मुक्ता भरण संतान सप्तमी व्रत, अध्यापक दिवस डा. सर्व पल्ली राधा कृष्णन जन्म दिवस, 6 सितंबर श्री राधा-अष्टमी, श्री महालक्ष्मी व्रतारंभ, दधीचि जयंती, नन्दा अष्टमी, (श्री बद्रीनाथ धाम का उत्सव), 7 सितंबर श्री चंद्र नवमी (उदासीन सम्प्रदाय महोत्सव), आचार्य श्री तुलसी पट्टारोहण (जैन)।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News