Faridabad News: मस्जिद से पांच किलो संदिग्ध पाउडर बरामद
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 08:44 AM (IST)
फरीदाबाद (नवोदय टाइम्स): हरियाणा के फरीदाबाद स्थित डबुआ थाना की पुलिस ने रविवार को जांच के दौरान त्यागी मार्केट स्थित एक मस्जिद से करीब पांच किलो सफेद पाउडर बरामद किया। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया है। जांच के दौरान मस्जिद के एक बंद कमरे, ताला लगे लॉकर, अलमारी आदि की भी तलाशी ली गई।
जानकारी के अनुसार डबुआ थाने के पुलिस क्षेत्र में दिन भर मस्जिद से लेकर अन्य धार्मिक स्थलों, साइबर कैफे, धर्मशाला, होटल व गेस्ट हाउस की जांच की गई। किरायेदारों के वेरिफिकेशन के कागजात की भी जांच की गई। अधिकारियों के अनुसार डबुआ कॉलोनी स्थित त्यागी मार्केट में वर्ष 1985 के दौरान बने एक मस्जिद की जांच के दौरान पुलिस की टीम को मस्जिद के अंदर एक कट्टे में सफेद पाउडर रखा मिला। संदिग्ध मानते हुए उस पाउडर को कट्टा समेत जब्त कर उसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। डबुआ थाना प्रभारी रणधीर सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक लैब में जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि कट्टे में रखा पाउडर क्या है। दिल्ली ब्लास्ट के बाद जांच के लिए गठित दिल्ली पुलिस की स्पैशल इन्वेटिंग इन्कवारी टिम मामले की जांच कर रही है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
