जेब से पैसे गिरना शुभ या अशुभ ? जानिए क्या कहते हैं शास्त्र

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 05:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Falling Money from Pocket: अक्सर ऐसा होता है हमारी पैंट या शर्ट की जेब से कुछ निकालते समय पैसे नीचे गिर जाते हैं और हम इसे नज़रअंदाज करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं ये पैसे गिरना हमें कुछ खास संकेत देता है। हड़बड़ी में हम ऐसी चीजों पर ध्यान देना भूल जाते हैं। बता दें, हमारे साथ हो रही घटनाएं हमें अच्छा या बुरा वक्त आने से पहले कुछ न कुछ संकेत जरूर देती हैं।  आज हम आपको इसी प्रकार के संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर आपने इससे पहले कभी गौर फरमाया ही नहीं होगा।  तो आईए जानते हैं- 

PunjabKesari Falling Money from Pocket

जेब से सिक्के गिरना एक शुभ संकेत है। आपको जानकर हैरानी होगी कि आखिर पैसे गिरने से किसी का क्या भला हो सकता है लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी की जेब से अचानक पैसे गिरे तो ये उसके लिए बहुत लाभदायक हो सकता है। 

अगर आपके साथ भी ऐसा होता है या ऐसा कभी हुआ है तो आपको बता दें कि ये भविष्य में कुछ होने का एक संकेत हो सकता है। जेब से पैसे गिरने का मतलब है आपको धन प्राप्ति होने वाली है। इतना ही नहीं यदि किसी को पैसे देते वक्त भी आपके हाथ से नोट या सिक्का छूट कर गिर जाता है तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसे भी एक शुभ संकेत माना गया है। इसका मतलब है आपको कहीं से रूका हुआ धन मिलने वाला है या फिर अचानक ही सोना या धन की प्राप्ति होने वाली है। 

PunjabKesari Falling Money from Pocket

इसके अलावा, कपड़े पहनते समय या घर से बाहर निकलते वक्त जेब से पैसे का गिरना बहुत अच्छा माना जाता है। यदि ऐसा होता है तो निकट भविष्य में धन प्राप्ति के योग बनते हैं। 

लेकिन आपको बता दें ये सब कुछ अचानक ही होना चाहिए। अगर आप जान-बूझकर सिक्के गिराते हैं तो इसका फायदा आपको नहीं मिलने वाला है क्योंकि हिंदू धर्म में धन को लक्ष्मी मां प्रतीक माना जाता है तो इसे जानबूझ कर गिराना देवी लक्ष्मी का अपमाना होगा, इससे आपको धन का नुक्सान भी हो सकता है। कुछ परंपराएं तो प्रचीन काल से चली आ रही हैं और उन परंपराओं को हमारे परिवार के बड़े बुजुर्ग जानते हैं और उनके बारे में कई बार हमें भी बताते हैं। इन सभी छोटी-छोटी प्रथाओं में कई शुभ और अशुभ संकेत छिपे रहते हैं। 
 
आप कहीं जा रहे हैं और रास्ते में आपको कोई सिक्का या नोट मिले तो समझों जल्द आपको कोई लाभ होने वाला है। ये इस बात का भी संकेत देता है कि आपके पूर्वजों और पितरों का आशीर्वाद आपके साथ है। आप जिस काम के लिए प्रयास कर रहे हैं, वह बहुत जल्द पूरा होगा। अपनी पूरी लग्न के साथ आप मेहनत करें और किसी का अहित न करें तो आप पर यह कृपा बरसती रहेगी और आप तरक्की पाएंगे।

PunjabKesari Falling Money from Pocket


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News