हरियाली तीजः राशि अनुसार करें ये उपाय, जल्द बनेगा शादी का संयोग

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2019 - 11:04 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
हिंदू पंचांग के अनुसार हरियाली तीज का त्योहार इस बार 3 अगस्त को मनाया जा रहा है। तीज के पर्व पर शादीशुदा औरतें इसका व्रत, अपने पति की लम्बी उम्र के लिए रखती हैं। वास्तव में तीज का संबंध शीघ्र विवाह से भी है। कहते हैं कि जिन लोगों की शादी नहीं हुई है या जिनकी शादी में कोई अड़चन आ रही है तो वह भी इस व्रत करके मां गौरी से विवाह में आ रही अड़चन को दूर करने की प्रार्थना भी कर सकती हैं। लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं कुछ उपाय जिन्हें करने से आपकी शादी का संयोग जल्द से जल्द बन जाएगा।  
PunjabKesari, kundli tv, Hariyali Teej 2019, हरियाली तीज
मेष- तीज के दिन रेशमी वस्त्र पंचामृत अर्पित करें।

वृष- शिव जी और पार्वती जी को गुलाब के पुष्प अर्पित करें। शिव जी को सुगंध अर्पित करें।
हरियाली तीजः इस दिन करे लें ये उपाय और मनचाहा फल पाएं
मिथुन-
मां पार्वती को हल्दी और शिव जी को सफेद चंदन अर्पित करें। हरे वस्त्र धारण करें।

कर्क- शिव जी का शृंगार करें और साथ ही नम: शिवाय का जाप करें।
PunjabKesari, kundli tv, Hariyali Teej 2019, हरियाली तीज
सिंह- शिव-पार्वती को पीले फूल की माला अर्पित करें और रुद्राष्टकम का पाठ करें।

कन्या- शिव जी को बेल पत्र अर्पित करें। मेहंदी जरूर लगाएं।

तुला- शिव जी को पंचामृत अर्पित करें। शृंगार की वस्तुओं का दान करें।

वृश्चिक- इस दिन शिव जी को दूर्वा अर्पित करें। पीले वस्त्र धारण करें।
हरियाली तीजः यहां जानें, इसके पीछे का पौराणिक महत्व
धनु-
शिव-पार्वती को एक साथ सुगन्धित पुष्प अर्पित करें और लाल वस्त्र धारण करें।

मकर- शिव जी के मंदिर में घी का दीपक जलाएं। सफेद चंदन शिवलिंग पर अर्पित करें।
PunjabKesari, kundli tv, Hariyali Teej 2019, हरियाली तीज
कुंभ- शिव जी को सफेद पुष्प अर्पित करें। गुलाबी वस्त्र धारण कर पूजा करें।

मीन- शिव और पार्वती जी को पीले वस्त्र अर्पित करें। साथ ही शृंगार का सामान भेंट करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News