प्रतिदिन करें ये काम, दरिद्रता के साथ रोगों का होगा नाश

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 09:26 AM (IST)

हर व्यक्ति खुशहाल जीवन यापन करना चाहता है। जिसके लिए वह प्रतिदिन मेहनत भी करता है। वास्तु से भी जीवन में खुशहाली और सुख समृद्धि पाई जा सकती है। व्यक्ति प्रतिदिन जीवन अौर वास्तु की कुछ बातों पर ध्यान किया जाए तो घर में आपसी प्रेम शांति और सुख-समृद्धि बनी रहती है। इतना ही नहीं इन बातों पर अमल करने से गरीबी अौर रोगों से भी मुक्ति मिलेगी। 

जब भी पूजा करें मंदिर में तांबे के बर्तन में जल भर कर रखें। पूजा के बाद इस जल को पूरे घर में छिड़क दें। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है अौर नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। 

कई बार अधिक मेहनत करने पर भी सफलता नहीं मिलती इसका एक कारण वास्तु दोष भी हो सकता है। प्रतिदिन उगते सूर्य को तांबे के लोटे से जल देने से वास्तु दोष कम होने लगेगा अौर सफलता व्यक्ति के कदम चूमेगी।

प्रतिदिन खाना बनाते समय पहली रोटी गाय अौर अंतिम रोटी कुत्ते के लिए निकालकर रख लें। इससे वास्तुदोष कम होने लगता है।

सोते समय अपना सिर ऐसे रखें कि उठते ही आपका मुंह उत्तर या पूर्व दिशा की अोर हो। इससे भगवान कुबेर की कृपा बरसने लगती है। 

प्रतिदिन तुलसी के पौधे को जल दें अौर शाम के समय वहां धूप-दीप करें। ऐसा करने से वास्तु दोष कम होने लगते हैं अौर जीवन में खुशियों की भरमार होती है। 

सदैव भोजन करते समय मुंह उत्तर दिशा की अोर होना चाहिए। इससे बीमारियों अौर परेशानियों से बचाव होता है। 

कभी भी बिस्तर या बेडरुम में बैठकर भोजन न करें। यदि ऐसा करते हैं तो मनुष्य को कामों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News