गुप्त सिद्धियां पाने के लिए नौ दिनों तक गुप्त रूप से करें ये काम

punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2018 - 02:44 PM (IST)

माघ मास में पड़ने वाले भगवती आराधना के नौ दिनों को गुप्त नवरात्र कहा जाता है क्योंकि इनमें गुप्त रूप से शिव व शक्ति के पूजन करने का विधान है। चैत्र व शारदीय नवरात्र में सामान्य रूप से देवी की भक्ति की जाती है। आषाढ़ मास में जब गुप्त नवरात्रि आते हैं, तो वामाचार उपासना से मां को प्रसन्न करते हैं, लेकिन माघ मास के गुप्त नवरात्र में शुक्ल पक्ष का विशेष महत्व है। गुप्त नवरात्र में गुप्त सिद्धियां पाने के लिए विशेष अनुष्ठान किए जाते हैं। जिससे चमत्कारिक शक्तियों के स्वामी बना जा सकता है। सर्व प्रथम गुप्त नवरात्रों की प्रमुख देवी सर्वेश्वर्यकारिणी माता को धूप, दीप, प्रसाद अर्पित करें। रुद्राक्ष की माला से प्रतिदिन ग्यारह माला ॐ ह्नीं सर्वैश्वर्याकारिणी देव्यै नमो नम:।’ मंत्र का जप करें। पेठे का भोग लगाएं। इसके बाद मनोकामना के अनुसार निम्न में से किसी मंत्र का जप करें। यह क्रम नौ दिनों तक गुप्त रूप से जारी रखें।

 

दस महाविद्या व कामना मंत्र
काली :
लम्बी आयु, ग्रह जनित दुष्प्रभाव, कालसर्प, मांगलिक प्रभाव, अकाल मृत्यु का भय आदि के लिए काली की साधना करें। मंत्र- ‘क्रीं ह्नीं ह्नुं दक्षिणे कालिके स्वाहा:।’ हकीक की माला से नौ माला जप प्रतिदिन करें।


तारा : तीव्र बुद्धि, रचनात्मकता, उच्च शिक्षा के लिए मां तारा की साधना नीले कांच की माला से बारह माला मंत्र जप प्रतिदिन करें।  मंत्र- ‘ह्नीं स्त्रीं हुम फट।’


भुवनेश्वरी:  भूमि, भवन, वाहन सुख के लिए भुवनेश्वरी देवी की आराधना करें। स्फटिक की माला से ग्यारह माला प्रतिदिन जप करें। मंत्र-‘ह्नीं भुवनेश्वरीयै ह्नीं नम:।’ 


त्रिपुर भैरवी : सुन्दर पति या पत्नी प्राप्ति, शीघ्र विवाह, प्रेम में सफलता के लिए मूंगे की माला से पंद्रह माला मंत्र का जप करें। मंत्र- ‘ह्नीं  भैरवी क्लौं ह्नीं स्वाहा:।’


कमला : अखंड धन-धान्य प्राप्ति, ऋण मुक्ति और लक्ष्मी जी की के लिए देवी कमला की साधना करें। कमल गट्टे की माला से दस माला प्रतिदिन मंत्र का जप करें। मंत्र- ‘हसौ: जगत प्रसुत्तयै स्वाहा:।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News