Love Life में मिठास बनाए रखने के लिए न भूलें ये करना

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 01:06 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

हर वार का अपना महत्व है। ज्योतिष में हर वार के जन्मे लोगों का अलग-अलग व्यक्तित्व बताया गया है। रविवार के दिन जिस जातक का जन्म होता है, उसे हर कार्य में सफलता मिलती है। इस दिन का स्वामी ग्रह सूर्य है। इस दिन अगर पूर्व दिशा से किसी यात्रा की शुरूआत करें तो जातक को जरूर सफलता मिलेगी। सूरज को सभी तरह से शुभ माना जाता है। सूरज की आती किरणों से अगर कोई कुछ मांगे तो उसकी हार्दिक इच्छा जरूर पूरी होती है। यदि कोई प्रेमी प्यार में सफल होना चाहता है तो वह सूर्य से प्रार्थना करे। इस दिन तांबे या अन्य सिक्के को बहते पानी में बहाएं। चावल में दूध और गुड़ मिलाकर खाएं। गेहूं और गुड़ को लाल कपड़े में बांधकर दान करें। सूर्य को उच्च करने के लिए बहते जल में गुड़ और चावल प्रवाहित करें।

PunjabKesariशुक्र ने बदला अपना घर, जानें, 12 राशियों का हाल

PunjabKesariदोष हो तो ये करें :
सूर्य विष्णु का रूप है इसलिए सूर्य की पूजा करें।

PunjabKesariसुबह सूर्य को अर्घ्य देना उत्तम होता है।

PunjabKesariसुख-शांति के लिए हरिवंशपुराण का पाठ भी करें।

PunjabKesariतांबे के दो बराबर के टुकड़े लें। इनमें एक को मन में कोई भी संकल्प लेकर बहते पानी में बहा दें। आपका संकल्प जरूर पूरा होगा। दूसरा टुकड़ा हमेशा अपनी जेब या पर्स में साथ रखें। 

PunjabKesariहृदय रोग, पेट रोग, आंखों की तकलीफ, झूठे आरोप या धन हानि हो तो तांबा या गेहूं का दान करें।

PunjabKesariकोई भी काम शुरू करने से पहले गुड़ या मिठाई खाएं और पानी पिएं। 

PunjabKesari

ये एक उपाय Weak student को भी exam में करा सकता है Pass

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News