Deepavali: दीवाली पर किसी को Gift न दें ये सामान, लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज़

punjabkesari.in Wednesday, Nov 03, 2021 - 08:00 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Diwali Gifts: कार्तिक मास का आरंभ होते ही त्यौहारों का आगमन हो जाता है। भारतीय संस्कृति में त्यौहारों का विशेष महत्व है क्योंकि हर वर्ष विभिन्न त्यौहारों को मनाने से लोगों में नई स्फूर्ति और ऊर्जा पैदा होती है। सभी त्यौहारों का सरताज दीपावली भारत का ही नहीं विश्व भर का सुप्रसिद्ध पर्व है जो बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। दीपों का त्यौहार दीपावली पांच पर्वों का महोत्सव है क्योंकि इसे पांच दिनों तक निरंतर अलग-अलग रूप में मनाने की परंपरा है।

PunjabKesari deepavali gift
Deepavali 2021: धनवंतरि त्रयोदशी से शुरू हुआ यह पंच पर्व भैयादूज तक मनाया जाता है। इन पांच दिनों की पर्व श्रृंखला में श्री हनुमान जयंती, नरक चतुर्दशी/ नरक चौदस या छोटी दीवाली, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भैया दूज यानी यम द्वितीया मनाई जाती है।

PunjabKesari deepavali gift
Diwali Gift Ideas: त्यौहारों के इस दौर में मित्रों और रिश्तेदारों को तोहफे देने की परंपरा प्राचीनकाल से ही चली आ रही है। किसी भी व्यक्ति को अपनी किस्मत से अधिक और भाग्य से ज्यादा कुछ नहीं मिलता लेकिन अनजाने में कई बार हम अपने प्रियजनों को कुछ ऐसे उपहार दे देते हैं, जिससे लक्ष्मी नाराज़ हो जाती हैं।

PunjabKesari deepavali gift

Unique Diwali Gifts: दीवाली पर किसी को तोहफे में न दें ये सामान
घर में गणेश जी और महालक्ष्मी की मूर्ति स्वयं तो लाएं लेकिन किसी को गिफ्ट न दें।

पंच महोत्सव में 5 धातुओं से बनी कोई भी चीज तोहफे में न दें जैसे सोना, चांदी, तांबा, कांसा और पितल लेकिन इसे अपने घर में जरूर लाएं।

PunjabKesari deepavali gift

स्टील और लोहे से बनी कोई भी चीज गिफ्ट करें लेकिन अपने घर न लाएं।

रेशमी कपड़ें अपने लिए खरीदें लेकिन गिफ्ट नहीं करें।

PunjabKesari deepavali gift
धनतेरस के दिन कुछ भी शापिंग करें तो अपने लिए खरीदें, किसी के लिए भेंट न लें।

तेल, लकड़ी से इस्तेमाल होने वाली कोई वस्तु न खरीदें।

काले रंग का कोई भी सामान न ही अपने घर लाएं और न ही गिफ्ट करें।

PunjabKesari deepavali gift


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News