Diwali celebration in Canada: कनाडा में दिवाली समारोह में ओम लिखा हिंदू ध्वज फहराया
punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2023 - 07:03 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
टोरंटो (अनस) : कनाडा के भारतीय प्रवासियों ने पार्लियामेंट हिल पर ‘दिवाली समारोह’ आयोजित किया। इंडो-कनाडाई सांसद चंद्र आर्य द्वारा आयोजित समारोह में हिंदू ध्वज भी फहराया गया जिसपर ‘ओम’ लिखा था। रविवार को समारोह कनाडा में चल रहे ‘हिंदू विरासत माह’ में आयोजित हुआ जो प्रवासी समुदाय द्वारा किए गए महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकार करने के लिए हर वर्ष नवम्बर में आयोजित किया जाता है।
इस आयोजन को 67 हिंदू और इंडो-कनाडाई संगठनों का समर्थन प्राप्त था और इसमें ओटावा, ग्रेटर टोरंटो एरिया और मॉन्ट्रियल सहित देश भर से प्रतिभागियों ने भाग लिया। सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के सांसद आर्य ने पिछले महीने पार्लियामेंट हिल में पहली बार हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध कुल्लू दशहरा भी मनाया था।