Diwali celebration 2024: अमरीका के राष्ट्रपति बाइडेन ने व्हाइट हाऊस में मनाया दीपावली का त्यौहार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 07:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

वाशिंगटन (प.स.): अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाऊस (अमरीकी राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय और आवास) में दीवाली समारोह का आयोजन किया जिसमें देश भर के सांसदों, अधिकारियों और कॉर्पोरेट जगत के दिग्गजों समेत 600 से अधिक प्रतिष्ठित भारतीय अमरीकी शामिल हुए।

बाइडेन ने ‘व्हाइट हाऊस’ के ‘ईस्ट रूम’ में कहा, ‘राष्ट्रपति के तौर पर मुझे ‘व्हाइट हाऊस’ में अब तक के सबसे बड़े दीवाली समारोह की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला है। मेरे लिए इसका बहुत महत्व है। सीनेटर, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के तौर पर दक्षिण एशियाई अमरीकी मेरे स्टाफ के प्रमुख सदस्य रहे हैं।” 
चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और बाइडेन की पत्नी डा. जिल बाइडेन इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं। 
बाइडेन के भाषण से पहले अमरीकी सर्जन जनरल वाइस एडमिरल विवेक एच. मूर्ति, सेवानिवृत्त नौसैन्य अधिकारी एवं नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और ‘इंडियन-अमरीका यूथ एक्टीविस्ट’ श्रुति अमूला ने भी समारोह को संबोधित किया। इस दौरान सुनीता ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रिकॉर्ड किया गया वीडियो संदेश भेजा। 

सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष से दीं दीवाली की शुभकामनाएं  
सुनीता विलियम्स ने अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से व्हाइट हाऊस और दुनियाभर में दिवाली मना रहे सभी लोगों को शुभकामनाएं भेजीं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि इस साल मुझे अंतरिक्ष स्टेशन पर पृथ्वी से 400 कि.मी. ऊपर दिवाली मनाने का अनोखा अवसर मिला है। मेरे पिता ने हमें दिवाली और अन्य भारतीय त्यौहारों के बारे में हमेशा सिखाया और अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़े रखा। दिवाली खुशी का पल है, क्योंकि दुनिया में अच्छाई कायम है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News