Diwali 2024: 1 नवंबर को मनाई जाएगी दिवाली, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2024 - 07:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
   
Diwali 2024: दिवाली का त्योहार पूरे विश्व में बहुत ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है। दिवाली के दिन पूरे देश में एक खास रौनक देखने को मिलती है। इस दिन माता लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश, मां सरस्वती और कुबेर जी की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। यह त्योहार खासतौर पर भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण जी के 14 वर्ष वनवास बिताने के बाद अयोध्या लौटने की खुशी में मनाया जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन-धान्य में बरकत होती है और जीवन से पैसों की दिक्कत दूर हो जाती है। इस बार दिवाली की डेट को लेकर लोगों में बहुत कन्फ्यूजन की स्थिति बन रही है। तो आइए जानते हैं दिवाली की डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में-

PunjabKesari Diwali
Diwali 2024 Date दिवाली 2024 डेट
पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह की अमावस्या तिथि की शुरुआत 31 अक्टूबर को दोपहर 03 बजकर 52 मिनट पर होगी और इसका समापन 01 नवंबर को शाम को 06 बजकर 16 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, दिवाली 01 नवंबर को मनाई जाएगी।

PunjabKesari Diwali
Diwali 2024 Shubh Muhurat दिवाली 2024 शुभ मुहूर्त
01 नवंबर को मां लक्ष्मी की पूजा करने का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 36 मिनट से लेकर 06 बजकर 16 मिनट तक है। इस दौरान मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और धन-धान्य और सुख-समृद्धि की वर्षा होती है।

PunjabKesari Diwali
Diwali 2024 Puja Vidhi दिवाली 2024 पूजा विधि
दिवाली के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करके साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें।
फिर शाम को एक चौकी पर मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें।  
उसके बाद उन्हें फूलों की माला, रोली, चंदन, अक्षत आदि चीजें अर्पित करें।
अब उन्हें फल और मिठाई का भोग लगाएं और मंत्रों का जाप करें।
अंत में आरती करने के बाद प्रसाद सभी में बांट दें। 

PunjabKesari Diwali


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News