Diwali 2021: दीपावली की पूजा में रखें इन बातों का ध्यान तभी मिलेगा पूरा लाभ

punjabkesari.in Monday, Oct 25, 2021 - 07:30 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Diwali 2021: लक्ष्मी जी के साथ गणेश पूजन में इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि गणेश जी को सदा लक्ष्मी जी की बाईं ओर ही रखें। आदिकाल से पत्नी को ‘वामांगी’ कहा गया है। बायां स्थान पत्नी को ही दिया जाता है। अतः पूजा करते समय लक्ष्मी-गणेश को इस प्रकार स्थापित करें कि लक्ष्मी जी सदा गणेश जी के दाहिनी ओर ही रहें, तभी पूजा का पूर्ण फल प्राप्त होगा।

PunjabKesari Diwali

Simple lakshmi pooja at home दीपावली की पूजा कैसे करें  ?
पूर्व दिशा या ईशान कोण में एक चौकी रखें, चौकी पर लाल या गुलाबी वस्त्र बिछाएं।
पहले गणेश जी की मूर्ति रखें, फिर उनके दाहिने और लक्ष्मी जी को रखें।
आसान पर बैठें और अपने चारों और जल छिड़क लें।

PunjabKesari Diwali

इसके बाद संकल्प लेकर पूजा आरम्भ करें। एक मुखी घी का दीपक जलाएं।
फिर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश को फूल और मिठाइयां अर्पित करें। गणेश जी को हल्दी अर्पित करें। इससे विद्या का वरदान मिलेगा। लक्ष्मी जी को सफेद मिठाई अर्पित करें। धन लाभ होगा।
इसके बाद पहले भगवान गणेश, फिर मां लक्ष्मी के मन्त्रों का जाप करें। अंत में आरती करें और शंख ध्वनि करें।
घर में दीपक जलाने के पूर्व पहले थाल में पांच दीपक रखकर उन्हें फूल आदि अर्पित करके पूजा कर लें। तब जाकर घर के अलग अलग हिस्सों में दीपक रखना शुरू करें।

PunjabKesari Diwali
दीपावली का पूजन लाल, पीले और चमकदार रंग के वस्त्र धारण करके करें। काले, भूरे और नीले रंग से परहेज करें।
दीपावली के दिन किसी निर्धन को मिठाई जरूर दें, कर्ज से राहत मिलेगी।

गुरमीत बेदी
gurmitbedi@gmail.com

PunjabKesari Diwali


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News