Disha Shool: शुक्रवार और रविवार को यात्रा करने वाले हो जाएं सावधान !
punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2023 - 10:18 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Disha Shool: रोजमर्रा की जिंदगी में किसी भी काम को पूरा करने के लिए एक स्थान से दूसरी जगह पर जाने के लिए यात्रा करनी पड़ती है। यात्रा किसी भी व्यक्ति के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे अशुभ योग बताए गए हैं, जो आपके बने बनाए काम को बिगाड़ सकते हैं। वास्तु विद्वान मानते हैं की दिशाओं का चयन ही हमारी यात्रा को सुखद और दुखद बनाता है। कई बार गलत दिशा में की गई यात्रा मुसीबतों को बुलावा दे सकती है लेकिन शायद ही कुछ लोगों को पता हो कि दिशा शूल के माध्यम से चारों दिशाओं के शुभ और अशुभ प्रभावों को जाना जा सकता है। अगर आप भी दिशाओं के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ना बिल्कुल न भूलें। तो चलिए जानते हैं -
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
What is Disha Shool क्या है दिशा शूल: शास्त्रों में कुछ ऐसे दिन बताए गए हैं, जिसमें यात्रा करना वर्जित होता है। दिशा शूल एक ऐसा योग है, जो यात्रा में दिशा से संबंधित परेशानियों को बताता है। इसका मतलब ये है कि जिस दिशा में आप यात्रा कर रहे हैं, अगर उस दिशा में शूल है तो आपका काम खराब होने की पूरी आशंका है। वैसे तो ज्यादातर दिशा शूल अशुभ होते हैं लेकिन कुछ दिशा शूल शुभ भी होते हैं। इसी के साथ यह भी बताया गया है कि यात्रा से वापिस आते समय दिशा देखने की जरूरत नहीं होती। आइए जानते हैं किस दिन में यात्रा करना होता है अशुभ।
Keep this thing in mind while traveling on Friday शुक्रवार को यात्रा करते समय रखें इस चीज का ध्यान:
शास्त्रों के अनुसार शुक्रवार और रविवार के दिन यात्रा करना अशुभ होता है। इन दिनों में पश्चिम दिशा और दक्षिण-पश्चिम कोण में दिशाशूल माना जाता है। हो सके तो इन 2 दिनों में यात्रा करने से परहेज करना चाहिए।
Ways to avoid Disha Shool दिशा शूल से बचने के उपाय: कई बार कुछ ऐसे जरुरी काम आ जाते हैं, जिनके सामने हमे हार माननी पड़ती है, फिर चाहे कुछ भी हो जाए। ऐसे में अगर आप भी शुक्रवार या रविवार के दिन यात्रा करना चाहते हैं तो दिशा शूल से बचने के लिए बाहर निकलने से पहले पांच कदम पीछे लें, जौ या राई खाकर निकलें।
अगर मजबूरी की वजह से शुक्रवार और रविवार के दिन यात्रा करनी पड़ रही है तो दिशा शूल के उपाय के तौर पर बाहर जाने से पहले दलिया या फिर घी खाकर निकलें।