जानिए, ‘स्वर्ग और नरक’ का अंतर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 08, 2021 - 04:24 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आप में से लगभग लोग जानते हैं सनातन धर्म में स्वर्ग और नरक का वर्णन किया गया है। कहा जाता है धार्मिक शास्त्रों में हर जीव की आत्मा मृत्यु के बाद स्वर्ग या नरक को प्राप्त होता है। तो आइए जानते हैं स्वर्ग और नरक से जुड़ा एक प्रसंग जिससे पता चलता है कि स्वर्ग और नरक में क्या अंतर होता है। 

एक सेनापति ने अपने संत साधक से पूछा, ‘‘गुरु जी स्वर्ग और नर्क कैसे होते हैं?’’

‘‘तुम कौन हो?’’ संत ने पूछा।

‘‘मैं यहां का सेनापति हूं।’’ 

सेनापति ने तुरंत उत्तर दिया।

‘‘आकार-प्रकार से तो भिखमंगे लगते हो।’’ संत ने कहा।

क्रोध में सेनापति का हाथ तलवार की मूठ पर चला गया। संत बोला, ‘‘लो नर्क का द्वार खुला।’’

यह बात सुनते ही अचानक सेनापति सारी बात समझ गया और उसने झुक कर माफी मांगते हुए संत को प्रणाम किया।

संत बोला, ‘‘अरे देखो। अब स्वर्ग का द्वार खुल गया।’’

संत ने कितनी सरलता के साथ स्वर्ग और नर्क का अंतर समझा दिया और क्रोध का राक्षसी रूप भी दिखला दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News